
mahira-khan-engegement-with-boyfriend-salim
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ( Mahira Khan ) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ ही है। बताया जा रहा है कि माहिरा ने अपने बॉयफ्रेंड सलीम ( Saleem ) से सगाई कर ली है। सलीम पेशे से एक entrepreneur हैं। दोनों ने यह सगाई टर्की में की है। इस खास समारोह में माहिरा और सलीम के करीबी मौजूद रहे।
इस खबर के ठीक बाद महिरा की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में माहिरा ने वाइट कलर का गाउन पहना हुआ है। इस फोटो के आने के बाद से ही सगाई की बात को कन्फर्म माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि अपने सगाई के समारोह में कपल ने डांस भी किया। हालांकि दोनों के ही तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
गौरतलब है कि माहिरा उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उनकी एक तस्वीर रणबीर कपूर के साथ सामने आई थी। दोनों इस तस्वीर में स्मोंकिंग करते नजर आए थे। यह तस्वीर न्यूयार्क के एक रेस्टोरेंट के बाहर की थी। गौरतलब है कि माहिरा ने बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है। उन्होंने शाहरुख की रईस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Published on:
02 May 2019 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
