
माहिरा खान मां बनने वाली हैं
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने 4 महीने पहले ही सलीम करीम (Salim Karim) से दूसरी शादी की है। एक्ट्रेस पाकिस्तान की फेमस अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है। वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं उनके फैंस की एक लंबी-चौड़ी लिस्ट है और ये खबर सुनकर वह खुश होने वाले हैं। क्योंकि माहिरा खान दूसरी बार मां बनने जा रही है अब ऐसे में उनका एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है।
माहिरा खान की प्रेग्नेंसी का हिंट पोस्ट से मिला (Mahira Khan Pregnancy Rumours)
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वायरल हो रहे हो एक पोस्ट में कहा जा रहा है कि माहिरा खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं। ऐसे में उन्होंने ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म के दो प्रोजेक्ट से करने से मना कर दिया है। माहिरा रईस फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ भी नजर आ चुकी हैं।
कह होगी माहिरा की डिलीवरी (Pakistani Actress Mahira Khan Project)
वायरल पोस्ट से कहा जा रहा है कि माहिरा की ड्यू डेट अगस्त या सितंबर 2024 है। इसी वजह से वह कोई काम का प्रेशर नहीं लेना चाहती और उन्होंने अभी से काम से ब्रेक ले लिया है। वो प्रेग्नेंसी के बाद काम पर वापसी करेंगी। पर बता दें, माहिरा और सलीम ने अभी तक इस प्रेग्नेंसी की खबर को कंफर्म नहीं किया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शायद ये कपल जल्द ही अनाउंसमेंट कर सकता है।
Published on:
12 Feb 2024 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
