
Maidaan Movie Twitter Review: अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान' को बड़े पैमाने पर 11 अप्रैल, ईद के मौके पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘मैदान’ के रिलीज के बाद इसके पहले दिन के पहले शो के दर्शकों द्वारा अलग-अलग रिव्यू आ रहे हैं। 'मैदान' फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म जनता से देखने की अपील करते हुए 'मैदान' की तारीफ कर रहे हैं।आइए देखते हैं कि लोगों ने इस फिल्म के बारे में क्या बोला?
ट्विटर (X) पर फिल्म ‘मैदान’ के पहले शो को देखकर आए दर्शक तरह-तरह के रिव्यू दे रहे हैं। एक ने कहा,- ‘बहुत ही ज्यादा अच्छी मूवी है’, अजय देवगन की तारीफ करते हुए एक ने कहा,- ‘अजय देवगन ने ईद के मौके पर तोहफा दिया है’, दूसरे ने बोला,- ‘अजय देवगन की मूवी की हर चीज दिल छू लेने वाली है’, तीसरे ने बोला,- ‘मोटिवेशनल और बेस्ट मूवी है’ पहला शो देख कर आए ज्यादातर लोग बोल रहे हैं की फिल्म को 5 स्टार मिलना चाहिए ।
Updated on:
11 Apr 2024 11:40 pm
Published on:
11 Apr 2024 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
