scriptकभी सलमान से भी ज्यादा फीस लेने वाली भाग्‍यश्री बनीं विश्व शांति दूत | Maine Pyar Kiya actress Bhagyashree became world peace messenger | Patrika News
बॉलीवुड

कभी सलमान से भी ज्यादा फीस लेने वाली भाग्‍यश्री बनीं विश्व शांति दूत

भाग्यश्री बॉलीवुड से दूर होने के बाद विश्व शांति दूत बन गई हैं
मैंने प्‍यार किया में भाग्यश्री को 1 लाख रुपये फीस मिली थी

Sep 20, 2019 / 12:57 pm

Vivhav Shukla

bhagyashree_and_salman_khan.jpg
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्‍यश्री भले ही फिल्‍मी करियर से दूरी बना चुकी हैं लेकिन लोगों के दिलों में वो अभी भी बसी हुई है।उनकी फिल्‍म ‘मैंने प्‍यार किया’ आज भी कई लोगों की पहली पसंद है।इस फिल्म में सलमान खान और उनकी जोड़ी ने कमाल कर दिया था। इस फिल्म के लिए भाग्यश्री को 1 लाख रुपये फीस मिली थी जबकि सलमान खान को सिर्फ 30 हजार रुपये दिए गए थे। आज सलमान करोड़ों की फिल्में बना रहे हैं तो वहीं भाग्यश्री बॉलीवुड से दूर होने के बाद विश्व शांति दूत बन गई हैं। दरअसल, भाग्‍यश्री द वर्ल्ड पीसकीपर्स मूवमेंट (टीडब्लूपीएम) ने विश्व शांति दूत के रूप में भाग्यश्री को मनोनीत कर उन्हें सम्मानित किया।
bhagyashree_became_world_peace_messenger.jpg

विश्व को शांति अभियान की सबसे ज्यादा जरूरत

इस सम्मान को पाने के बाद भाग्यश्री ने कहा, विश्व को इस समय शांति अभियान की सबसे ज्यादा जरूरत है। वो इस अभियान का सदस्य बनकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। इस दौरान भाग्‍यश्री के साथ अबूधाबी के राजपरिवार के सीईओ जुल्फीकार घड़ियाली को भी सम्मानित किया गया। जुल्फिकार ने कहा, मैं चाहता हूं कि भारत और अबू धाबी के बीच संबंध और मजबूत हों। हमें साथ मिलकर शांति और विकास के लिए साथ काम करें। नफरत के इस दौर में हमें शांति अभियान की सबसे ज्यादा जरूरत है और

क्या है द वर्ल्ड पीसकीपर्स?

द वर्ल्ड पीसकीपर्स मूवमेंट (TWPM) एक ऑनलाइन आंदोलन है जिसे फेसबुक पर 2 मिलियन से अधिक जुडे हुए हैं।पीसकीपर्स मूवमेंट आभार, क्षमा, प्रेम, विनम्रता, देने, धैर्य और सच्चाई के 7 शांति मूल्यों पर आधारित है। इसका काम विश्व में शांति और प्यार लाना है।

Home / Entertainment / Bollywood / कभी सलमान से भी ज्यादा फीस लेने वाली भाग्‍यश्री बनीं विश्व शांति दूत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो