27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलाइका के ड्राइवर ने उनकी पीठ पीछे किया ये ‘गंदा काम’, एक्ट्रेस ने तुरंत निकाला नौकरी से!

Malaika Arora काफी परेशान हो गई हैं। हाल में मलाइका को इस बात की जानकारी हुई है कि उनकी पर्सनल डिटेल्स लीक हो रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 22, 2019

Malaika arora arjun kapoor upset personal information leak by driver

Malaika arora arjun kapoor upset personal information leak by driver

बॅालीवुड एक्ट्रेस Malaika Arora इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। उन्हें और बॅालीवुड स्टार Arjun Kapoor को लेकर लगातार अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं। Malaika and Arjun को अक्सर साथ में स्पॅाट किया जाता है। दोनों पापराजी की नजरों से चाहकर भी नहीं बच पाते।

ऐसे में मलाइका काफी परेशान हो गई हैं। हाल में मलाइका को इस बात की जानकारी हुई है कि अर्जुन के साथ उनके रिश्तों के बारे में पर्सनल डिटेल्स लीक हो रही हैं।

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, मलाइका को शक है कि उनका ड्राइवर मुकेश अपने भाई बबलू को एक्ट्रेस से जुड़ी डिटेल्स लीक कर रहा है। इसके बारे में जैसे ही एक्ट्रेस को पता चला तो उन्होंने ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया।

बता दें मलाइका और अरबाज जब रिलेशन में थे तब दोनों ने मुकेश और बबलू को हायर किया था। मुकेश को मलाइका के लिए और बबलू को अरबाज ने अपने लिए काम पर रखा था। अरबाज-मलाइका के अलग होने के बाद भी ड्राइवर उनके लिए काम करते रहे। लेकिन अब मलाइका ड्राइवर से बहुत परेशान हो चुकी हैं।