
नई दिल्ली। बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों फिल्मों से कम अपनी फिटनेस से ज्यादा पहचानी जाती है। वे सोशल मीडिया पर समय समय पर फोटोज शेयर करती रहती है। इस समय उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वो वैक्सीन सेंटर पर स्पोर्ट्स ब्रा पहने नजर आई है जिसे देख फैंस उन्हें भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। क्योंकि इस तस्वीर में मलाइका की ड्रेस फैंस को पसंद नही आई हैं।
मलाइका ने आज कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडया पर काफी वायरल हो रही है साथ ही उन्हें ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ रहा है।
ऐसा था मलाइका का लुक
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जब वैक्सीन लगवाने पहुंची तो उस दौरान वो ग्रे कलर की स्पोर्ट्स ब्रा पहने नजर आई थी। इस स्पोर्ट्स ब्रा के उपर उन्होंने ट्रैक पैंट पहना था। और शोल्डर पर ट्रैक जैकेट ले रखी थी। मलाइका का वैक्सीन लगवाने के लिए इस तरह का आउटफिट पहनना फैंस को बिल्कुल भी पसंद नही आया।जिसके चलते ने लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई है।
मलाइका ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कहा- धन्यवाद
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने वैक्सीनेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए फ्रंटलाइन वॉरियर्स को धन्यवाद करते हुए लिखा, 'जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं कि हम सबके साथ हैं। इस बैक्सीन को लगवाने के बाद मैं सिर्फ खुद को सेफ नहीं कर रही हूं, बल्कि आपको भी सुरक्षित रख रही हूं। मैने आज वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए। मेरे पास फ्रंटलाइन वॉरियर्स का धन्यवाद करने के लिए शब्द नहीं हैं, जो लगातार घर से बाहर निकलकर काम कर रहे हैं. आप सभी का इस अच्छे काम के लिए धन्यवाद।'
Published on:
29 Jun 2021 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
