26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरबाज से शादी कर अंदर ही अंदर घुट रही थीं मलाइका, कहा- शुक्र है कि वो फैसला लिया था

Malaika Arora ने Arbaaz Khan संग अपने रिश्ते को लेकर बातचीत की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 12, 2019

Malaika arora revealed shocking secrets on divorce with arbaaz khan

Malaika arora revealed shocking secrets on divorce with arbaaz khan

बॉलीवुड एक्ट्रेस Malaika Arora इन दिनों Arjun Kapoor के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। साल 2016 में उन्होंने Arbaaz Khan से Divorse लिया था। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम Arhaan Khan है, वह अब मलाइका के साथ रहता है। हाल में मलाइका ने अरबाज संग अपने रिश्ते को लेकर बातचीत की।

अरबाज के साथ तलाक पर मलाइका ने कहा, 'तलाक एक बड़ा कदम था और इसने मुझे आजादी का एक अहसास दिया, क्योंकि इससे मुझे जीवन में फैसले लेने का भाव आया। यह एक ऐसा कदम था जिसे बहुत से लोगों ने खास सराहा नहीं था। लोग आपको तिरस्कार की नजर से देखते हैं और पूछते हैं कि तुम ये क्यों कर रही हो? नतीजों के बारे में सोचो।'

मलाइका ने कहा कि वह इन नतीजों के साथ खुश थीं। उन्होंने कहा, 'मैं कोई ऐसा फैसला नहीं ले सकती थी जिस पर मैं अडिग न रह सकूं। मैं किसी तरह के प्रतिबंध की स्थिति में नहीं थी। मैं इस बात से खुश हूं कि यह आपको मूव ऑन करने की आजादी देता है, नए चुनाव करने की आजादी देता है, नए फैसले लेने की आजादी देता है। ताकि आप सिर उठा कर दुनिया में जा सकें और अपने अतीत के भार को पीछे छोड़ सकें।'

मलाइका ने आगे कहा, 'बात ये है कि शायद सभी रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं या मूव ऑन करना चाहते हैं या दोबारा प्यार में पड़ना चाहते हैं। कोई भी जीवन भर अकेला या सिंगल नहीं रहना चाहता। बावजूद इसके कि मेरे इर्द -गिर्द मौजूद लोग कुछ न कुछ कह रहे थे, मुझे खुशी है कि मैंने अपने दम पर ये फैसला किया था।'