
Malaika Arora
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का कहना है कि यह उनका ही मैजिक है जिसकी वजह से अभिनेता अर्जुन कपूर अच्छे दिखते हैं। अर्जुन ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर मलाइका संग न्यूयॉर्क में अपनी छुट्टियों की कुछ तस्वीरें शेयर की। इसके कैप्शन में अर्जुन ने लिखा, 'यह हॉलीडे सपनों के जैसा रहा। जब तक हम दोबारा मिलते हैं तब तक के लिए धन्यवाद न्यूयॉर्क (और हम मिलेंगे)...' मलाइका ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मेरी वजह से तुम अच्छे दिखते हो।'
मलाइका-अर्जुन ने अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
अपने रिश्ते पर कई दिनों तक चुप्पी साधने के बाद, अर्जुन और मलाइका अब इसे लेकर काफी खुल गए हैं। डिनर पार्टी से लेकर किसी फिल्म की स्क्रीनिंग तक हर कहीं दोनों को कई साथ साथ तस्वीरें लेते देखा जा चुका है। यहां तक कि मलाइका ने बुधवार को प्यार को लेकर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अर्जुन को टैग भी किया।
नीतू और ऋषि ने बिताई 'मजेदार शाम'
न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर ने अभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के साथ एक 'मजेदार शाम' बिताई। नीतू ने गुरुवार रात इंस्टाग्राम पर मलाइका, अर्जुन और ऋषि के साथ अपनी तस्वीर साझा की। अभिनेत्री ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, 'अपने घर का बच्चा अर्जुन और प्यारी मलाइका के साथ मजेदार शाम।'
वहीं, ऋषि ने ट्वीट किया, 'आने के लिए शुक्रिया मलाइका और अर्जुन।' अर्जुन के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रही मलाइका ने भी वही तस्वीर साझा कर उसके कैप्शन में लिखा, ''इतनी प्यारी शाम के लिए आपका शुक्रिया नीतू और ऋषि अंकल।' इसके साथ ही 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' के अभिनेता ने भी रिप्लाई किया, 'प्यारी शाम के लिए शुक्रिया।'
Published on:
05 Jul 2019 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
