
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अरबाज़ के साथ तलाक़ के बाद अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते को लेकर सुर्ख़ीयों में बनी हुई हैं। एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ़ के बारे में खुलकर बात किया हैं। इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उनकी शादी के बाद करियर पर क्या असर पड़ा। तो वह खुल कर सभी बातों को बताया।
View this post on InstagramA post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)
एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा से ये पूछा गया कि शादी के बाद क्या आपके करियर पर असर पड़ा? तो वह बेबाक़ अंदाज़ से जवाब देते हुए कहती है कि मेरा जवाब ना होगा, ये शादी कभी भी बाधा नहीं थी। शादी के बाद मां बनने का डिसिज़न भी मेरा ही था। जिसको लेकर मुझे कोई भी पछतावा नहीं हैं। मुझे लगता है कि शादी और बच्चे से मेरे प्रोफ़ेशनल लाइफ़ में कोई असर नहीं पड़ा।
मलाइका ने आगे कहा “ जब मैं गर्भवती थी तब भी में काम किया करती थी। जब मैं गर्भावस्था में थी उस दौरान मैं एमटीवी पर शो किया करती थी। साथ ही मलाइका अरोड़ा ने भी इस बात का भी ख़ुलासा किया कि जब वह गर्भवती थी तो उन्होंने सबसे ज़्यादा ट्रैवल किया था। मलाइका अरोड़ा ने आगे कहा कि ना ही शादी से मेरे करियर पर कभी असर पड़ा है और न ही मेरे बच्चे होने के बाद मेरे करियर पर कभी असर पड़ा हैं।
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा 48 वर्ष की हैं। और उन्हें देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि वह 48 वर्ष की हैं। वह अपने आप को काफ़ी ज़्यादा मेंटेन लगती हैं। मलाइका अरोड़ा अपनी फ़िटनेस के कारण भी सुर्ख़ीयों में बनी रहती हैं। वाह सर अपनी योगा और जिम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं। उन्हें देख काफ़ी महिलाएं भी प्रेरित होती हैं। बॉलीवुड की यंग एक्टर्स भी मलाइका अरोड़ा के सामने फ़ेल हैं। अपनी हॉटनेस से मलाइका अरोड़ा सब को पछाड़ देती हैं।
Updated on:
22 Jan 2022 11:26 am
Published on:
22 Jan 2022 02:51 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
