दरअसल, मलाइका अरोड़ा वैसे तो अपने बोल्ड अंदाज से फैंस को हमेशा ही घायल करती रहती हैं। जिम के कपड़ों में मलाइका अक्सर ही हॉट लुक में दिखाई पड़ती हैं। अब मलाइका ने इसी हॉटनेस में एक और तड़का जोड़ा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक किस्सा फैंस के साथ साझा किया है। मलाइका ने बताया कि कोरोना के डर ने हमें पागल कर दिया है। एक बार मैं रेस्टोरेटं के बाथरूम में गई थी। जहां मैंने दरवाजा भी अपनी कोहनी से खोला था। टॉयलेट सीट को मैंने पैर से उठाया था। टिश्यू की मदद से मैंने पानी का इस्तेमाल किया, हाथ धुले और फिर कोहनी से ही बाथरूम का दरवाजा बंद भी किया। जब मैं अपनी टेबल पर पहुंची तो मुझे एहसास हुआ कि मैं अपनी पैंट चढ़ाना तो भूल ही गई हूं।
इसके अलावा मलाइका ने एक और स्टोरी साझा की है जिसमें उन्होंने कोरोना वैक्सीन का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि पहले जब उनके घर मेहमान आते थे तो वो कहती थी कि हमारे कुत्ते को वैक्सीन लगी हुई है। अब मेहमान आते हैं तो कहती हूं कि डरो मत, हम दोनों को वैक्सीन लग चुकी है।
मलाइका की इन दोनों ही स्टोरीज को खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि पिछले साल मलाइका अरोड़ा कोरोना की चपेट में आ गई थीं। उनके साथ अर्जुन कपूर भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। हाल ही में मलाइका बहन अमृता अरोड़ा की पार्टी में ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दी थी।