
नई दिल्ली। करीना कपूर खान(Kareena Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)की दोस्ती बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज के बीच एक मिशाल हैं इनकी एक दूसरे के प्रति काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। ये दोनो अक्सर किसी खास इंवेट में भी एक साथ नजर आती है। जब दो मां के बीच इतनी अच्छी बॉन्डिंग हैं। तो फिर आखिर बच्चों में भी क्यो ना दिखे। अकसर जब करीना(Kareena kapoor) और मलाइका (Malaika arora)एक दूसरे के साथ वक्त बिताती है तो इनके बच्चे भी एक दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं। जिसका जीता जागता उदा. यह तस्वीर है।तस्वीर में तैमूर(Taimur,) और अरहान(Arhaan Khan) भी एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Taimur Ali Khan Pataudi 👼💋 (@taimuralikhanx) on
मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरा बेबी बेबो के बेबी के साथ खान बॉयज।
तस्वीर में जहां अरहान कैमरा की तरफ देख रहे हैं तो वहीं तैमूर का ध्यान अरहान की तरफ है। तैमूर ने अपने हाथ में एक फुटबॉल लिया हुआ है और वह काफी क्यूट लग रहे हैं। मालूम हो कि तैमूर अपनी तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं। मलाइका द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
View this post on InstagramMy baby with Bebo’s baby #khanboys♥️ #Timtim
A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on
बता दें कि करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान सोशल मीडिया के स्टार बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर तैमूर के नाम से ढेरों पेज हैं जिन पर उनकी तस्वीरें शेयर होती रहती हैं।
Updated on:
19 Feb 2020 12:43 pm
Published on:
19 Feb 2020 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
