
malaika arora
मलाइका अरोड़ा आज देश की टॅाप पर्सनेलिटीज में से एक हैं। इनका नाम उन हॅाट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं जो हमेशा फिट रहती हैं। मॅाडल रह चुकी मलाइका के फिगर को देखकर उनकी उम्र को पहचानना यकीनन काफी मुश्किल है। बता दें आइटम सॅान्ग्स से बॅालीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाली मलाइका ने कभी भी एक्टर या मॅाडल बनने का ख्वाब नहीं देखा था। आज हम ऐसे ही मलाइका से जुड़े कुछ अनसुने पहलुओं से पर्दा उठाएंगे। तो आइए जानते हैं मलाइका के बारे में ये अनसुने फैक्ट्स..
मलाइका अरोड़ा बचपन में एक्टर या मॅाडल नहीं बल्कि एक स्कूल टीचर बनना चाहती थीं।
मलाइका जितनी खूबसूरत अभी दिखती हैं वैसी वह बचपन में नहीं थीं। वह हमेशा लड़को की तरह रही हैं।
मलाइका एमटीवी चैनल की सबसे पहली वीजे रही हैं।
मलाइका के माता-पिता का तलाक उस दौरान हो गया था जब वह मात्र 11 साल की थीं।
मलाइका ने 4 साल की उम्र से ही डांस क्लासेस जाना शुरू कर दिया था।
एक मॅाडल, एक्टर और डांसर होने के साथ-साथ मलाइका प्रोड्यूसर भी रही हैं। उन्होंने 'दबंग', 'दबंग 2', 'डॅाली की डोली' जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं।
Updated on:
18 Aug 2018 04:10 pm
Published on:
18 Aug 2018 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
