24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न मॅाडल न डांसर, स्कूल टीचर बनना चाहती थीं मलाइका, जानें उनसे जुड़ी ये 6 अनसुनी बातें…

आज हम ऐसे ही मलाइका से जुड़े कुछ अनसुने पहलुओं से पर्दा उठाएंगे। तो आइए जानते हैं मलाइका के बारे में ये अनसुने फैक्ट्स..

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Aug 18, 2018

malaika arora

malaika arora

मलाइका अरोड़ा आज देश की टॅाप पर्सनेलिटीज में से एक हैं। इनका नाम उन हॅाट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं जो हमेशा फिट रहती हैं। मॅाडल रह चुकी मलाइका के फिगर को देखकर उनकी उम्र को पहचानना यकीनन काफी मुश्किल है। बता दें आइटम सॅान्ग्स से बॅालीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाली मलाइका ने कभी भी एक्टर या मॅाडल बनने का ख्वाब नहीं देखा था। आज हम ऐसे ही मलाइका से जुड़े कुछ अनसुने पहलुओं से पर्दा उठाएंगे। तो आइए जानते हैं मलाइका के बारे में ये अनसुने फैक्ट्स..

रिंग सेरेमनी के लिए मुंबई पहुंचा निक का परिवार, इस शुभ काम से पहले प्रियंका करवाएंगी एक विशेष पूजा

मलाइका अरोड़ा बचपन में एक्टर या मॅाडल नहीं बल्कि एक स्कूल टीचर बनना चाहती थीं।

मलाइका जितनी खूबसूरत अभी दिखती हैं वैसी वह बचपन में नहीं थीं। वह हमेशा लड़को की तरह रही हैं।

प्रियंका के रोके में पहुंची छोटी बहन परिणीति, बीच में छोड़कर आई फिल्म की शूटिंग

PHOTOS: अतरंगी ड्रेस में नजर आईं ईशा गुप्ता, 'हेरा फेरी 3' में करेंगी काम

मलाइका एमटीवी चैनल की सबसे पहली वीजे रही हैं।

मलाइका के माता-पिता का तलाक उस दौरान हो गया था जब वह मात्र 11 साल की थीं।

अपना प्यार साबित करने के लिए निक करने जा रहे ये दर्दनाक काम! प्रियंका को पता चला तो रह गईं हक्की-बक्की!

मलाइका ने 4 साल की उम्र से ही डांस क्लासेस जाना शुरू कर दिया था।

एक मॅाडल, एक्टर और डांसर होने के साथ-साथ मलाइका प्रोड्यूसर भी रही हैं। उन्होंने 'दबंग', 'दबंग 2', 'डॅाली की डोली' जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं।

भारतीय लिबास में दिखे प्रियंका के निक, सगाई के बाद की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने

अपने IDOL संग टाइगर करने जा रहे हैं फिल्म, सेट से सामने आई पहली तस्वीर

ये किस अजीबोगरीब हुलिए में घूम रहे थे रणवीर, बनियान पर ही पहन ली माला!