27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोनावायरस की वजह से मलाइका बिता रही हैं घर पर वक्त, शेयर की ये तस्वीर

कोरोनावायरस (Coronavirus) दुनियाभर में खतरनाक स्तर पर फैल चुका है। भारत में भी इसके मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

2 min read
Google source verification
malaika_arora_at_home_.jpeg

नई दिल्ली: कोरोनावायरस (Coronavirus) दुनियाभर में खतरनाक स्तर पर फैल चुका है। भारत में भी इसके मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में इससे बचाव के लिए हर तरीके को अपनाया जा रहा है। बॉलीवुड में भी फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है। बॉलीवुड हस्तियां एहतियात के तौर पर घर में ही समय गुजार रही हैं। अब मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने भी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें घर में अपने डॉगी के साथ बैठी हुई हैं।

मलाइका अरोड़ा ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'लव इन द टाइम ऑफ कोरोना Covid 19...मैं और कैस्पर। सभी सुरक्षित रहें।' साथ ही मलाइका ने कैप्शन में बताया कि उनकी ये तस्वीर बेटे अरहान ने क्लिक की है। मलाइका की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही है। वैसे तो मलाइका को मंडे को मंडे मोटिवेशन की फोटो पोस्ट करती थीं, लेकिन इस बार कोरोना के माहौल में उन्होंने ये तस्वीर पोस्ट की है।

इससे पहले मलाइका ने जिम से अपने हाथों को सैनेटाइज करते हुए तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के जरिए मलाइका ने सभी को सुरक्षित रहने को कहा था। आपको बता दें कि मलाइका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में वो अपने फैंस के साथ आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं।

बात करें भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों की तो इसका आंकड़ा 109 पहुंच गया है। जिसमें 90 भारतीय नागरिक और 17 विदेशी नागरिक हैं। कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है। यहां से 32 मामले सामने आ चुके हैं।