21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Malang Trailer : ‘मलंग’ के ट्रेलर में दिशा पाटनी ने लगाई बोल्डनेस का तड़का, अनिल -आदित्य और कुणाल के बीच जबदस्त फाइट

इससे पहले फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था जो कि काफी बोल्ड एंड क्यूट था। पोस्टर में दिशा आदित्य के साथ दिखाई दीं। पोस्टर में दिशा ....

2 min read
Google source verification
Malang Trailer

Malang Trailer

मोहित सूरी की फिल्म 'मलंग' का ट्रेलर सोमवार को जारी हो गया है। ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। 3 डी इफेक्ट वाली फिल्म के ट्रेलर में एक अलग तरह की तेज हैं। दर्शक ट्रेलर देखकर कह रहे हैं कि इस फिल्म में काफी कुछ नया और हटकर होने वाला है। आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी पहली बार स्क्रीन पर इस फिल्म के जरिए साथ नजर आने वाले हैं। न्यू जनरेशन के इन दो सितारों की कैमेस्ट्री को पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी।

इससे पहले फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था जो कि काफी बोल्ड एंड क्यूट था। पोस्टर में दिशा आदित्य के साथ दिखाई दीं। पोस्टर में दिशा आदित्य के कंधे पर बैठी दिखीं और उन्हें लिप टु लिप किसी करती नजर आईं। इस पोस्टर को काफी सारे इंट्रस्टिंग रिएक्शन मिले थे। फैंस बोलते दिखे कि पोस्टर ही इतना यूनिक है तो फिल्म भी कमाल ही होगी। पोस्टर में अनिल कपूर, आदित्य राय कपूर, दिशा पटानी और कुणाल खेमू का जबरदस्त लुक नजर आ रहा है।

मोहित सुरी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म को लव रंजन और अंकुर गर्ग मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें आदित्य, दिशा के अलावा अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी हैं। ये रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में अनिल कपूर पुलिसवाले के रोल में नजर आएंगे।