Mallika Sherawat ने किया खुलासा, मुझे किया गया टॉर्चर, होटल में पूरी रात मेरा दरवाजा खटकाता रहा ये स्टार, 'फिर...'
नई दिल्लीPublished: Jul 14, 2022 11:49:13 am
एक समय था जब अभिनेत्री मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) का बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज चलत था। हर कोई इनकी फिल्मों का दीवाना था। हालांकि ये समय काफी छोटा था। उन दिनों हर किसी जुबान पर एक्ट्रेस की फिल्म के गाने जुबान पर चढ़े रहते थे। एक बार फिर एक्ट्रेस सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री का काला सच बताया है।


mallika sherawat open up industry behavior
मल्लिका ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा, 'लोग सिर्फ उसकी बोल्ड इमेज के बारे में बात करते हैं। जब मैंने मर्डर फिल्म करी तो कितने लोगों ने हंगामा मचाया। लोगों ने किस और बिकिनी सीन्स को लेकर काफी बातें की, लेकिन जो दीपिका पादुकोण ने हाल ही में गहराइयां में किया है, वह सब तो मैं 15 साल पहले कर चुकी हूं, लेकिन उस वक्त लोगों की सोच काफी छोटी थी।