उन्होंने कहा, मुझे उन पर गर्व है और मैं उन्हें जल्द मुंबई बुलाऊंगी। उन्होंने मुझे पेरिस दिखाया और फ्रेंच स्टाइल में रोमांस किया। अब मैं उन्हें भारतीय स्टाइल में प्यार दिखाऊंगी। मैं उन्हें ताज महल ले जाऊंगी और स्ट्रीट फूड खिलाऊंगी। इससे ठेठ भारतीय स्वाद का पता चलता है कि मैं क्या करना चाहती हूं। खाना बनाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मुझे फल और सब्जियों का रस पसंद है, खासतौर पर गर्मियों में लेकिन खाना बनाना मुझे नहीं आता। मल्लिका ने कहा कि वह इस फ्रेंचाइजी की फिल्म दोबारा करना पसंद करेंगी। मल्लिका ने कहा, अगर भट्ट साहब मुझे फिल्म की पेशकश करें, तो मैं इसका हिस्सा बनना पसंद करूंगी। वह मेरे गुरु हैं मैं जो कुछ हूं, उन्हीं की वजह से हूं।