
Lockdown
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन के कारण फिल्मी दुनिया बुरी तरह प्रभावित है, जिसमें कई प्रोड्यूसर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है, ऐसे ही हाल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के हैं , ऐसे में प्रोड्यूसर्स ने अभिनेताओं से अपील की है कि वह अपनी फीस को 50% तक कम करें, ताकि जिन फिल्मों का प्रोडक्शन रुका हुआ है उसे फिर से शुरू किया जा सके।
आपको बता दें कि कोरोनावायरस के चलते फिल्म प्रोडक्शन का काम काफी रुका है नई फिल्में रिलीज होने को तैयार है वहीं कई फिल्में प्रोडक्शन प्रोसेस में अटकी हुई है मलयालम फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने बताया कि प्रोडूसर बड़े नुकसान के हालातों से गुजर रहे हैं। ऐसे में उन्हें उबारने का काम अभिनेता और टेक्नीशियन कर सकते हैं।
एसो ने अपने अभिनेताओं व टेक्नीशियन से अपील की है कि वह अपनी फीस में कटौती करें, प्रोडूसर सुरेश कुमार के अनुसार एक्टर्स और टेक्नीशियन से अपनी 50% फीस कम करने की गुजारिश की गई है इससे लॉक डाउन समाप्त होने के बाद इंडस्ट्री को पटरी पर लाने में काफी आसानी होगी। उनके अनुसार करीब 7 मलयालम फिल्में ईस्टर और रमजान के दौरान रिलीज होने को तैयार हैं वहीं करीब 26 फिल्में प्रोडक्शन में अटकी हुई है।
Published on:
25 Apr 2020 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
