12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT पर हिट हुई ‘Laal Singh Chaddha’! भड़के Manav Vij; बोले – लोगों को 500 रुपये भेजना चाहिए…

आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ( Laal Singh Chaddha) की रिलीज से पहले इसका खूब बायकॉट किया गया था, जिसके बाद ये फिल्म सिनेमाघरों में फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं फिल्म जब से ओटीटी पर रिलीज हुई है, तब से लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। ऐसे में अब एक्टर मानव विज (Manav Vij) काफी खफा नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
OTT पर हिट हुई 'Laal Singh Chaddha'! भड़के Manav Vij

OTT पर हिट हुई 'Laal Singh Chaddha'! भड़के Manav Vij

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्सनिट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) इसी साल 11 अगस्त, 2022 को देशभर में 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी, लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर उनकी फिल्मों को बाटकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इतना ही नहीं उस दौरान फिल्म के कई शो कैसिल भी करने पड़े थे, क्योंकि सभी थिएटर्स खाली थे। फिल्म में आमिर खान के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) भी नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म के प्रमोशन में हमेशा आमिर लोगों से फिल्म को देखने की अपील तक किया करते थे।

एक्टर को क्यों आया गुस्सा

वहीं लोग फिल्म का बायकॉट करने के लिए सोशल मीडिया आमिर और करीना के पुराने वीडियो पोस्ट कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसे बयान और काम किए जिससे लोग काफी नाराज नजर आए। फिल्म की रिलीज के काफी बाद इसको ओटीटी पर रिलीज किया गया। जहां फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा। वहीं अब खबर है कि फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स की बीच एक्टर मानव विज (Manav Vij) ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

लोगों ने क्यों मांगी माफी?

दरअसर, मानव विज ने उन लोगों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है, जो ओटीटी पर फिल्म देखने के बाद उसकी तारीफ कर रहे हैं और फिल्म के रिलीज के समय इसको बायकॉट करने के लिए माफी मांग रहे हैं। हाल में अपने एक इंटरव्यू में मानव विज कहते हैं कि 'बायकॉट ट्रेंड आपको कन्फ्यूज्ड करता है। कई लोगों ने ट्विटर पर मुझसे माफी भी मांगी और कहा कि उन्होंने बायकॉट ट्रेंड के बाद सिनेमाघरों में लाल सिंह चड्ढा को नहीं देखा, लेकिन जब उन्होंने इसे नेटफ्लिक्स पर देखा तो उन्हें यह फिल्म काफी पसंद आई'।

यह भी पढ़ें: Daljeet Kaur Passes Away: पंजाबी एक्ट्रेस दलजीत कौर ब्रेन ट्यूमर से हारी जिंदगी की जंग


अगर माफी चाहिए तो 500 रुपये ट्रांसफर कर दो

एक्टर ने आगे ये तक कह दिया कि 'अगर लोगों को माफी चाहिए, तो उनको आमिर खान प्रोडक्शंस के खाते में 500 रुपये ट्रांसफर कर देने चाहिए थे, क्योंकि लोगों की बेवकूफी की वजह निर्माताओं को काफी नुकसान हुआ है'। साथ ही इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर एक्टर ने कहा कि 'यह बहुत बड़ी बात है कि दुनिया के सबसे महान स्टार्स में से एक ने मेरे काम की प्रशंसा की। आमिर को मुझ पर इतना भरोसा था'।

हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक है ये

बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित किया गया है। ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्ट हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है। फिल्म में आमिर खान, मानव विज, करीना कपूर खान और नागा चैतन्य के अलावा एक्ट्रेस मोना सिंह (Mona Singh) भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। इस फिल्म का बजट 150 करोड़ से ज्यादा का है।

यह भी पढ़ें: जब इटली में पड़ी Sridevi को मार! भारत में खौल उठा Boney Kapoor का खून