8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ में अजय देवगन ने दी अपनी आवाज, कमल हासन को लेकर डायरेक्टर ने कहा- ‘औकात नहीं…’

जब से 'पोन्नियन सेल्वन' की घोषणा हुई है जब से फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इसकी वजह ऐश्‍वर्या राय को भी माना जा रहा है। एक्ट्रेस लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस फिल्म का क्रेज फैंस में साफ देखने को मिल रहा है। फिल्म में भले ही आपको अजय देवगन देखने को न मिलें , लेकिन उनकी आवाज आपको जरूर सुनने को मिलेगी।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Sep 26, 2022

ani ratnam wanted to make ponniyin selvan with kamal haasan and revealed ajay devgn lent his voice as narrator of the film

ani ratnam wanted to make ponniyin selvan with kamal haasan and revealed ajay devgn lent his voice as narrator of the film

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की फिल्म 'पोन्नियन सेलवन' (Ponniyin Selvan) इसी साल 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर अभी से लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म में साउथ के सुपरस्‍टार चियान विक्रम भी दिखेंगे। फिल्म का टीजर और पोस्टर रिलीज किया जा चुका है, जिसको देखने के बाद फैंस और एक्साइटेड हो गए हैं। पीरियड-ड्रामा यह फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के तमिल नॉवल पर आधारित है जिसमें चोल साम्राज्य के मशहूर राजा राजराजा चोल प्रथम की कहानी दिखाई गई है।

फिल्म के प्रमोशन को लेकर मणि रत्नम मुंबई पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्म को लेकर कई खुलासे किए। बातचीत के दौरान मणि रत्नम ने कहा कि यह फिल्म आज के दौर और पॉलिटिक्स के हिसाब से भी काफी प्रासंगिक है।

उन्होंने कहा, 'हम अपने इतिहास से ही सबकुछ सीखते हैं। मुझे लगता है कि जो कुछ पहले हुआ होता है वह भविष्य में भी सामने आता है। लगभग एक हजार साल बाद भी यह कहानी प्रासंगिक है।' यह फिल्म तमिल इतिहास पर है तो क्या भारत के बाकी हिस्से की ऑडियंस के लिए मणि रत्नम ने कहानी में कुछ चेंज किया? इसके जवाब में वह कहते हैं, 'नॉवल ऐतिहासिक तथ्यों पर नहीं है बल्कि यह एक फिक्शन है। '

यह भी पढ़ें- ट्रोल होने पर झल्लाईं नेहा कक्कड़

उन्होंने आगे कहा कि 'कई किरदार रीयल हैं जबकि कल्कि जैसे कई किरदार फिक्शन हैं और मुझे लगता है कि यह फिल्म में संतुलन बनाने के लिए काफी हैं।'

फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ साउथ के सुपरस्‍टार चियान विक्रम भी दिखेंगे। हालांकि फिल्म में आपको अजय देवगन की आवाज भी सुनने को मिलेगी जिसका खुलासा खुद मणि रत्नम ने किया। उन्होंने बताया कि 'मुझे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से 2 और लोगों को शुक्रिया कहना है। एक हैं अनिल कपूर जिन्होंने ट्रेलर में अपनी आवाज दी है और दूसरे अजय देवगन जिन्होंने फिल्म में अपनी आवाज दी है। '

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 'इस फिल्म को एमजी रामचंद्रन बनाना चाहते थे। मैंने अपनी कमल हासन के साथ इस फिल्म को बनाने की सोची थी। कमल भी इसे करना चाहते थे, लेकिन तब हमारे पास हीरो के तौर पर बस कमल थे और स्क्रिप्ट लिखी ही नहीं गई थी, फिर यह फिल्म आगे नहीं बन सकी, क्योंकि यह बहुत बड़ी थी और हम पूरी कहानी को एक फिल्म में नहीं ले सकते थे। इससे भी बड़ी बात थी कि हम कमल हासन जैसे स्टार को अफॉर्ड नहीं कर सकते थे।'

मणिरत्नम (Mani Ratnam) की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का बजट 500 करोड़ का बताया जा रहा है। इस फिल्म को लयालम,कन्नड़, हिंदी और तमिल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म इसी साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इतना ही नहीं इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्या राय बच्चन और डायरेक्टर मणि रत्नम काफी लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जिसको लेकर फैंस भी बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी चोल साम्राज्य पर आधारित है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और युद्ध की झलक देखने को मिलेगी। इस फिल्म का कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- लाल चटक साड़ी पहन श्वेता तिवारी ने भरी मांग