2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मणिकर्णिका’ का फर्स्ट लुक हुआ OUT! सिर पर पगड़ी और हाथ में तलवार लिए जच रही हैं कंगना

कंगना रनौत की टीम ने इस फिल्म के फर्स्ट लुक को ट्विटर पर जारी किया।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jun 19, 2018

manikarnika

manikarnika

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बन रही फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' का पहला लुक सामने आ गया है। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत इस फिल्म में झांसी की रानी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी होने वाली है। कंगना रनौत की टीम ने इस फिल्म के फर्स्ट लुक को ट्विटर पर जारी किया।

VIDEO : 'रेस 3' साइड में खड़े सलमान को देख बॉबी को आई शर्म कहा- 'भाई आप यहां आइए' VIDEO : 'रेस 3' साइड में खड़े सलमान को देख बॉबी को आई शर्म कहा- 'भाई आप यहां आइए'

पारंपरिक अंदाज में कंगना:
कंगना इस फिल्म के फर्स्ट लुक में बिल्कुल पारंपरिक अंदाज में नजर आ रही हैं। पिछले दिनों भी शूटिंग के दौरान कंगना की कुछ तस्वीरें सामने आई थी। इनमें वह रानी लक्ष्मीबाई के किरदार और वैसी ही वेशभूषा में नजर आ रही थीं। इन तस्वीरों में कंगना सिर पर पगड़ी और हाथ में तलवार लिए एकदम योद्धा की तरह नजर आईं थीं। इस फिल्म की शूटिंग जयपुर और जोधपुर में हुई है।

IIFA AWARDS 2018: स्टेज पर कुछ यूं मस्ती करते नजर आए बॉलीवुड स्टार्स

इंडियन आर्मी के जाबांज लेफ्टिनेंट की बायोपिक लेकर आ रहे हैं 'बदलापुर' के डायरेक्टर, पाक के साथ वॉर में हुए थे शहीद

कंगना ने खुद किए एक्शन सीन:
बता दें कि इस फिल्म को लेकर कंगना ने काफी मेहनत की है। फिल्म में कंगना ने अपने किरदार को र‍ियल दि‍खाने के लिए काफी मेहनत की है। इतना ही फिल्म के ज्यादातर एक्शन सीन कंगना ने खुद किए हैं। यह फिल्म इस वर्ष के अंत में रिलीज हो सकती है। बता दें कि वर्ष 1858 में 18 जून को ग्वालियर के पास कोटा की सराय में अंग्रेजों की सेना से लड़ते-लड़ते रानी लक्ष्मीबाई वीरगति को प्राप्त हो गई थीं।

यूएस में टॉलीवुड सेक्स रैकेट: इन अभिनेत्रियों के खुलासे से हिल गई साउथ इंडस्ट्री

बॉलीवुड की पहली थ्रीडी कॉमेडी फिल्म'टोटल धमाल' में इस लुक में नजर आएंगी माधुरी, तस्वीरें लीक