
बॅालीवुड इंडस्ट्री में क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूट लगभग खत्म हो चुकी है। इसके अलावा हाल में वह कोयंबटूर से 30 किमी दूर स्थित ध्यानलिंग आदिशक्ति आश्रम पहुंचीं।

वहां जाकर कंगना ने देर तक पूजा-पाठ किया। साथ ही उन्होंने फिल्म 'मणिकर्णिका' की सफलता के लिए प्रार्थना भी की।

उस दौरान कंगना ने ब्लू रंग की साड़ी पहनी हुई थी जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं।

बता दें कंगना मंगलवार को ईशा फाउंडेशन के कोयंबटूर स्थित हेड क्वॉर्टर भी पहुंची थीं। यह आश्रम योग के लिए समर्पित है। यहां कंगना ने काफी समय बिताया।

कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। यह फिल्म ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' से टकराएगी।