
Kangana Ranaut
बॉलीवुड अभिनेत्री Kangana Ranaut की फिल्म 'Manikarnika: The Queen of Jhansi' लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही है। कंगना रनौत और कृष के निर्देशन में बनी इस फिल्म को देश ही नहीं विदेशों से भी फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आपको बता दें कि रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित फिल्म ने घरेलू बाजार में अब तक 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, अंंतर्राष्ट्रीय बाजार में 'मणिकर्णिका' ने 14 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।
अब तक कमाए इतने करोड़:
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर करते हुए लिखा, 'मणिकर्णिका' ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अच्छे फीडबैक के बावजूद फिल्म का बिजनेस बंटा हुआ है। कुछ जगह फिल्म अच्छा कर रही है। लेकिन कई जगह कमाई की रफ्तार धीमी है। हिन्दी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज 'मणिकर्णिका' का 5 दिन का कलेक्शन 52.40 करोड़ रुपए है।'
मणिकर्णिका ने दुनिया भर में 14.24 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। कंगना रनौत की इस फिल्म के प्रदर्शन को देखकर लग रहा है कि जल्द ही यह फिल्म 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो जाएगी।
फैंस कंगना को झांसी की रानी के किरदार में बहुत पसंद कर रहे हैं। फिल्म 'Manikarnika' में उनके अभिनय की भी तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' करीब 120 करोड़ के बजट में बनी है।
Published on:
31 Jan 2019 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
