12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजू में नरगिस का किरदार निभाने के बाद अब डिटेक्टिव बनेंगी मनीषा कोइराला, जानें कैसा होगा किरदार

मनीषा एक डिटेक्टिव के रूप में नजर आएंगी। दरअसल वह एक थ्रिलर वेब सीरीज का हिस्सा बनेंगी।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 18, 2018

manish koirala to cast in web series based on eyewitness

manish koirala to cast in web series based on eyewitness

बॅालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला हाल में संजय दत्त की बाॅयोपिक फिल्म 'संजू' में नरगिस की भूमिका निभाती नजर आई थीं। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। कहा जा सकता है कि मनीषा के कॅरियर की यह कमबैक फिल्म साबित हुई है। इसी के साथ अब वह अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बता दें मनीषा एक डिटेक्टिव के रूप में नजर आएंगी। दरअसल वह एक थ्रिलर वेब सीरीज का हिस्सा बनेंगी। एप्लॉस एंटरटेनमेंट के संस्थापक समीर नायर, यूएस की क्राइम थ्रिलर आईविटनेस (2016) को हिंदी में लेकर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने मनीषा को कास्ट किया गया है।

खास बात यह है कि समीर ने मनीषा को वेब सीरीज में लीड रोल के लिए अप्रोच किया है। बताया जा रहा है कि मनीषा को यह किरदार काफी पसंद आया है। काफी समय से इस सीरीज को लेकर बातचीत चल रही थी। अब उन्होंने इसमें काम करने के लिए हामी भी भर दी है।

इस वेबसीरीज को चंदन अरोड़ा डायरेक्ट करेंगे। फिलहाल सीरीज का टाइटल तय नहीं किया गया है। गैरतलब है कि चंदन 'कृष 3', 'की एंड का' और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों में बतौर एडिटर काम कर चुके हैं।फिलहाल वेब सीरीज की टीम अभी मनीषा से शूटिंग के लिए डेट फिक्स करने की कोशिशों में लगी है। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान मनीषा ने अपने कॅरियर को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि,' कुछ और ऑफर्स की तरफ भी मेरा ध्यान है। पहले ये डिसाइड हो जाए कि किस-किस फिल्म के लिए कब मुझे शूट करना है। इसके बाद मैं सभी से इसकी जानकारी साझा करूंगी।'

रानी मुखर्जी को मिला ये बड़ा अवसर! अब विदेश जाकर लहराएंगी देश का तिरंगा...जानें पूरी खबर

दिलबर दिलबर...गाने के हिट होते ही चमकी नोरा फतेही की किस्मत, अब इस सुपरस्टार की फिल्म में करेंगी काम

बता दें इस वेबसीरीज की कहानी दो लड़कों की कहानी है जो एक दूसरे में प्यार ढूंढ़ते हैं साथ ही एक क्राइम के साक्षी भी बनते हैं।

सनी लियोनी की बॅायोपिक में इन 10 बातों का होगा खुलासा, चौथी बात जान होश उड़ जाएंगे आपके

वापस लौटेगा बॅालीवुड का सुपरहीरो RA ONE, निर्माता बनाने जा रहे फिल्म का सीक्वल!