फिल्म 'भूल भुलैया 3' की टीम जोरों-शोरों से फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन ने फिल्म में अपने यानी 'मंजुलिका' के किरदार को लेकर बात की। विद्या बालन ने बताया कि फिल्म में इस बार मंजुलिका का अंदाज एकदम बदलने वाला है।
फिल्म 'भूल भुलैया 3' में अपने किरदार के बारे में विद्या बालन ने कहा, "यह एक अलग वक्त है और मैं भी अलग हूं मेरा किरदार एक जैसा हो सकता है, लेकिन यह पहले से अलग है।" उन्होंने बताया कि फिल्म के तीसरे भाग में लोगों को मजा आने वाला है, क्योंकि यह अलग तरह की फिल्म होने वाली है।
यह भी पढ़ें: 12 साल छोटी पाकिस्तानी एक्ट्रेस को डेट कर रहे रैपर बादशाह! वायरल हो रहीं तस्वीरें
17 साल पहले आई अक्षय कुमार की 'भूल भुलैया' में विद्या बालन ने 'मंजुलिका' का रोल प्ले किया था। साल 2022 में आए इसके दूसरे पार्ट में स्टार कास्ट ही बदल गई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी, लेकिन हर किसी को विद्या उर्फ मंजुलिका की कमी खल रही थी। अब तीसरे पार्ट में फिर से उनकी एंट्री हो गई है।
Updated on:
23 Apr 2024 11:08 am
Published on:
23 Apr 2024 10:22 am