12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टार्स को पसंद आई Manmarziyaan, स्पेशल स्क्रिनिंग की खबर आते ही मची Downloading की होड़

ऐसी मुसीबतों के चलते फिल्म लीक हो जाती है और फिल्म निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Sep 11, 2018

manmarziyaan

manmarziyaan

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की मोस्टअवेटेड फिल्म 'मनमर्जियां' की हाल ही में स्पेशल स्क्रिनिंग रखी गई थी। इसमें चुनिंदा स्टार्स मौजूद थे। इस, कॉमेडी और मसाला मूवी को सभी से अच्छा रिस्पांस मिला। अब इस मूवी की स्पेशल स्क्रिनिंग की खबर आते ही दर्शकों ने 'मनमर्जियां' की डाउनलोडिंग की सर्चिंग शुरू कर दी है।







ऐसी है फिल्म की कहानी

फिल्म Manmarziyaan का कुछ दिनों पहले Trailer और कई Songs रिलीज किए गए थे। इन सभी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद लगता है कि ये फिल्म कॉमेडी, ड्रामा और लव स्टोरी बेस्ड है। पहली बार तापसी किसी हिंदी मूवी में में इंटीमेट सीन्स करती नजर आएंगी। उनके अपोजिट विक्की कौैशल और अभिषेक बच्चन भी लीड रोल में दिखेंगे। अब इस फिल्म की कहानी से रूबरू होने के लिए दर्शकों ने Manmarziyaan की Free Downloading की Search शुरू कर दी है। कुछ लोगों का तो मानना है कि जब फिल्म की स्पेशल स्क्रिनिंग हो गई तो अब उन्हें भी देखने के लिए Internet पर Free में मिल जानी चाहिए।

हाई रेटेड गुरु: इस पंजाबी गाने ने मचाया धमाल, देखें वीडियो







इन की KeyWords कर रहे इस्तेमाल

फिल्म Manmarziyaan को Free में देखने के लिए यूजर्स तरह-तरह के key Words manmarziyaan movie free Download for phone, Manmarziyaan movie free Download in hd, Manmarziyaan movie free Download in 720p, Manmarziyaan movie Watch online free. Manmarziyaan movie free Download in mp4, Manmarziyaan movie free Download For pc का इस्तेमाल करके सर्च कर रहे हैं। डाउनलोड करने वाले ये जानते हैं कि कोई भी फिल्म जब तक पब्लिकली रिलीज नहीं होगी तब तक उसे कोई नहीं देख पाएगा। लेकिन यूजर्स फिर भी इसकी सर्चिंग कर रहे हैं।

ऐसी मुसीबतों के चलते फिल्म लीक हो जाती है और फिल्म निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इस मुश्किल से बचने के लिए तरह-तरह के अभियान भी चलाए गए लेकिन इस समस्या पर अभी भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है।

Satyamev Jayate को लेकर लोगों के सब्र का बाण टूटा, Free Downloadके लिए मची होड़