15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Manmarziyan Box Office: दर्शकों को रिझाने में कामयाब हुई अभिषेक-तापसी- विक्की की तिगड़ी, पहले दिन कमाए इतने करोड़…

फिल्म में अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Sep 15, 2018

Manmarziyan

Manmarziyan

इस हफ्ते अनुराग कश्यप की लव लव ट्राएंगल पर बेस्ड फिल्म 'मनमर्जियां' रिलीज हुई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं। मूवी का बजट करीब 30 करोड़ है और माना जा रहा है कि फर्स्ट डे ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 5 करोड़ की कमाई कर ली है।

कहानी
फिल्म में तापसी- रूमी, विक्की- डीजे सैंड्स और अभिषेक एक सिख लड़के का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी तीनों किरदारों के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। फिल्म में रूमी और विक्की एक दूसरे से बेहद 'प्यार' करते हैं। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रूमी के घर वाले उसके लिए लड़के देखने शुरू कर देते हैं। रूमी विक्की से घर में जाकर शादी की बात करने को कहती है, लेकिन विक्की रूमी की बात को हल्के में ले लेता है। इस बीच रूमी को देखने रॉबी भाटिया (अभिषेक बच्चन) उसके घर पहुंचते हैं। दोनों की शादी हो जाती है।शादी के बाद विक्की को अहसास होता है कि वह रूमी के बिना रह नहीं सकता। इस बीच रॉबी से शादी के बंधन में बंध चुकी रूमी खुद को बांधकर रखने की कोशिश करती है। लाख कोशिशों के बाद भी रूमी खुद को रोक नहीं पाती। इस बारे में जब रॉबी को पता चलता है तो वे क्या करते हैं, इसी कहानी पर आधारित है फिल्म मनमर्जियां।

एक्टिंग
फिल्म में विक्की कौशल को एक डीजे के किरदार में दिखाया गया है जो कि होश और बेहोशी में अलग-अलग जोन में रहता है। विक्की ने अच्छा काम किया है। तापसी पन्नू का रूमी का किरदार बहुत बढ़िया है और इश्क की इन्तहां को उनकी आंखों में देखा जा सकता है। एक गैप के बाद अभिषेक बच्चन ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है और उन्होंने रॉबी का किरदार बखूब निभाया है, जिसके लिए अलग शेड्स की जरूरत थी और वो देखने को मिलती भी है।