
Manmarziyan director anurag kashayp angry after cutting 3 scenes
बॅालीवुड फिल्मकार अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' इस शुक्रवार को रिलीज हुई है। पर हाल में फिल्म के कुछ सीन को लेकर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई, जिसकी वजह से उन सीन्स को फिल्म से हटा दिया गया। पर इस खबर के बारे में जैसे ही अनुराग को पता चला वह काफी गुस्से में आ गए। बताया जा रहा है कि ये सीन उनकी इजाजत के बिना काटे गए।
जब कश्यप ने ट्वीट पढ़ा, जिसमें फिल्म की सेंसर कॉपी पर सीन काटे जाने की जानकारी दी गई थी। उन्होंने इसके जवाब में व्यंग्यात्मक लहजे में ट्वीट किया, 'लो, इसके जरिए पंजाब की हर समस्या का समाधान हो गया और युवाओं को बचा लिया गया। अगली बार जब आप किसी फिल्म से खुद को आतंकित महसूस करें तो कृपया सीधे किशोर लुल्ला को कॉल करें.. इरोस को पता है कि मुद्दे को मिनटों में कैसे सुलझाना है।'
सेंसर की कॉपी में जिन काटे गए दृश्यों के बारे में लिखा गया है। फिल्म में अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू के सिगरेट पीने वाले सीन, गुरुद्वारे में तापसी पन्नू द्वारा अभिषेक से शादी के दौरान अपने प्रेमी विकी कौशल को याद किए जाने का दृश्य भी शामिल है।
इसके अलावा जब अनुराग कश्यप को सिख समुदाय के विवाद का पता चला तो उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी किया था। इसमें उन्होंने लिखा, 'मैं इस वक्त इंडिया में नही हूं और मुझे पता चला कि सिख समुदाय को फिल्म में दिखाए गए स्मोकिंग सीन पर आपत्ति है। ये फिल्म किसी समुदाय पर नहीं बनी है, बल्कि एक अकेले व्यक्ति के चॉइस पर है। हमने इस फिल्म को बनाने के लिए हर तरह से सिख लोगों से राय ली गई थी।'
अनुराग ने लिखा, 'जब हम फिल्म में शादी वाला सीन फिल्मा रहे थे, तब हमसे कहा गया कि हम गुरुद्वारे में नकली शादी नहीं फिल्मा सकते। इसलिए हमने सिर्फ गुरुद्वारे में मत्था टेकने वाला सीन ही पूरा किया। जब हमने स्मोकिंग वाला सीन शूट किया तो वो सीन सड़क पर शूट किया गया था और लगभग 150 से ज्यादा लोग ये सीन देख रहे थे। हमने तब भी उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि बस स्मोक करने से पहले पगड़ी उतारनी होगी। हमने वही बनाया जो हमने वहां देखा और लोगों से जाना। फिल्म का एक भी सीन बिना गाइडेंस के फिल्माया नहीं गया है। फिर भी अगर किसी भावनाएं इस फिल्म की वजह से आहत हुई हैं तो मैं उनसे माफी मांगता हूं।'
निर्देशक ने बताया, 'अगर कोई ये सब अटेंशन बटोरने के लिए कर रहा है तो मुझे खुशी है कि उसे ये अटेंशन मिल गई होगी' अनुराग ने मामला पता चलते ही माफी मांग ली है।'
Published on:
21 Sept 2018 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
