
जॉन अब्राहम
निर्देशक मिलाप जावेरी का कहना है कि अभिनेता मनोज बाजपेयी उनकी फिल्म 'Satyameva Jayate 2' का हिस्सा नहीं होंगे। बाजपेयी ने साल 2018 में आई फिल्म 'सत्यमेव जयते' में एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई और जॉन अब्राहम के साथ उनका आमना-सामना हुआ। हाल ही में मिलाप ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि 'सत्यमेव जयते' के सीक्वल में बाजपेयी नजर नहीं आएंगे। उन्होंने कहा, 'मैं उसके साथ काम करना चाहता हूं, लेकिन फिल्म के भाग दो में उनके लायक किरदार नहीं है। वह बहुत वरिष्ठ है और मैं उनका सम्मान करता हूं। मैं उनकी प्रतिभा के लायक उनको रोल नहीं दे सकता।'
पिछले दिनों फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का फर्स्ट लुक सामने आया। जॉन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'सत्य फिर से भारी पड़ेगा। अगली गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2020 को लौट रहा है। सत्यमेव जयते 2।' पोस्टर में हिंदी में फिल्म का नाम लिखा है। राष्ट्रगान के शुरुआती तीन शब्द 'जन गण मन' को हाई लाइट किया गया है। इसमें जॉन पुलिस की वर्दी चीरकर अपना सीना दिखा रहे हैं, जिस पर तिरंगा बना हुआ है। फिल्म में एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार जॉन के अपोजिट लीड रोल में नजर आएंगी।
Published on:
02 Nov 2019 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
