
Mansoor Ali Khan Pataudi and Sharmila Tagore
नई दिल्ली बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने अपने समय में जहां एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता था वहीं अपनी खूबसूरती से भी लाखों लोगों को दीवाना बनाया था। जिसमें भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली पटौदी सबसे आगे रहे। पटौदी शर्मिला को पहली नजर में ही अपना दिल दे बैठे थे। दोनों की शादी साल 1969 में हुई थी लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि शर्मिला से पहले मंसूर किसी और एक्ट्रेस से प्यार किया करते थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और उनकी जिंदगी में शर्मिला की परमानेंट एंट्री हो गई।
ये एक्ट्रेस थी मंसूर का पहला प्यार
दरअसल, युवा दिनों में मंसूर अली खान पटौदी की मुलाकात खूबसूरत अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल से हुई थी। मंसूर की उम्र उस वक्त बेहद कम थी और सिमी भी मात्र 17 साल की थी। सिमी को बचपन से ही एक्ट्रेस बनना था लेकिन उनका परिवार इसके सख्त खिलाफ था। सिमी के माता-पिता चाहते थे कि वो पढ़ाई कर कुछ बने। जिसके चलते उन्हें बचपन में ही पढ़ाई के लिए इंग्लैंड भेज दिया गया था। यही कारण था कि सिमी का इंग्लिश एक्सेंट हमेशा से ही लाजवाब है।
सिमी पढ़ाई के लिए गई जरूर थीं लेकिन उनसे रुका नहीं गया। वो 15 साल की उम्र में ही मुंबई चली आईं और उन्होंने तय किया कि वो अभिनेत्री बनकर रहेंगी। इसी दौरान उन्हें उनके एक्सेंट के कारण फिल्म 'टार्जन गोज टू इंडिया' में काम करने का मौका मिल गया। इसके बाद सिमी का करियर चल निकला और इस दौरान उनकी मुलाकात मंसूर अली पटौदी से हुई।
सिमी और मंसूर का दर्दनाक ब्रेकअप
दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर दीवाने हो गए थे कि मानों एक दूजे के लिए ही बने हो। गॉसिप गलियारों में भी सिमी और मंसूर के प्यार के खूब चर्चे थे। अक्सर एक दूसरे के साथ उन्हें स्पॉट किया जाता था। मंसूर भी सिमी को लेकर सीरियस थे। कुछ सालों बाद उन्होंने तय किया कि वो सिमी को अपने घरवालों से मिलवाएंगे ताकि बाद शादी तक पहुंचे। लेकिन इसी बीच मंसूर की लाइफ में एक ऐसे शख्स की एंट्री हुई कि ये रिश्ता पूरी तरह से बदल गया।
मंसूर एक दिन सिमी के घर पहुंचे और उन्होंने वहां पहुंचकर कुछ शब्द कहते हुए रिश्ते को खत्म कर दिया। मंसूर ने सिमी से बोला कि उन्हें कोई और मिल गया है वो उन्हें माफ कर दें। उनका रिश्ता खत्म हो गया है। ये सुनते ही सिमी बुरी तरह से टूट गईं और कुछ ना कह सकीं। वो शख्स कोई और नहीं बल्कि शर्मिला टैगोर थीं।
Published on:
14 Apr 2021 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
