29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने ही घर में सड़ता हुआ मिला एक्टर का शव, कभी थे घर-घर का जाना पहचाना नाम

Actor Ravindra Mahajani found dead: पुलिस का मानना है कि एक्टर की मौत 3 दिन पहले हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

पुणे

image

Rizwan Pundeer

Jul 15, 2023

Ravindra mahajani

रवींद्र की युवावस्था की तस्वीर, वह कुछ समय पहले मुंबई छोड़कर पुणे चले गए थे।

Actor Ravindra Mahajani found dead: एक समय मराठी फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा रहे एक्टर और डायरेक्टर रवींद्र महाजनी की मौत हो गई है। रवींद्र पुणे के तालेगांव दाभाड़े में अपने किराए के घर में मृत पाए गए। 77 साल के रवींद्र के पड़ोसियों ने शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे पुलिस को फोन किया और उनके अपार्टमेंट से बदबू आने की शिकायत की। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि वहां एक्टर की लाश पड़ी है। लाश की हालत देखकर पुलिस मान रही है कि उनकी मौत 3 दिन पहले हुई।

8 महीने ये इस अपार्टमेंट में रह रहे थे रवींद्र
पुलिस के मुताबिक, रवींद्र महाजनी करीब आठ महीने से तलेगांव दाभाड़े में जर्बिया सोसायटी में किराए के अपार्टमेंट में अकेले रह रहे थे। उनके साथ कोई नहीं था, ऐसे में उनकी मौत का पता शव से बदबू आने पर चला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की वजह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगी। रवींद्र ने कई मराठी फिल्मों में काम किया था। उनके कुछ किरदार काफी लोकप्रिय हुए थे और एक समय वह मराठी सिनेमा का जाना पहचाना चेहरा थे।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का अनिल शर्मा ने बताया गदर कनेक्शन