10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

32 साल के एक्टर ने अपनी मां की कराई दूसरी शादी, अकेलेपन से थी परेशान, नए पापा की शेयर की फोटो

Siddharth Chandekar: एक्टर सिद्धार्थ ने अपनी मां की दूसरी शादी कराई है। इस शादी की तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस पोस्ट में मां और नए पापा वरमाला पहले हुए दिख रहे हैं और मां लाल साड़ी में नई दुल्हन बनी दिख रही हैं। इस पोस्ट के साथ एक्टर ने जो कुछ लिखा है वो दिल चीर देगा।

less than 1 minute read
Google source verification
siddharth_chandekar_.jpg

अपनी मां की दूसरी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है, 'दूसरी पारी आपको मुबारक हो मां!

Siddharth Chandekar Mother Wedding: अक्सर सुना जाता है कि किसी सेलिब्रिटी ने दूसरी शादी कर ली है, लेकिन अगर से सुनने में आए कि एक स्टार ने अपनी मां या पिता की दूसरी शादी करवाई है तो थोड़ा अजीब लगता है। लेकिन 32 साल के मराठी एक्टर सिद्धार्थ चांदेकर (Siddharth Chandekar) ने अपनी मां की दूसरी शादी करवा कर सभी को हैरान और परेशान कर दिया है।

कई लोग सिद्धार्थ की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। अपनी मां की दूसरी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है, 'दूसरी पारी आपको मुबारक हो मां! आप भी एक साथी चाहती हो, आप अपने बच्चों से अलग एक जिंदगी चाहती हो, आप एक अलग खूबसूरत दुनिया चाहती हो, मुझे कभी इसका एहसास ही नहीं हुआ।

सिद्धार्थ ने लिखा, 'अकेले रहने में कितना समय लगता है? आपने अब तक सबके बारे में सोचा है, सबके लिए आपने अपने पैर घिसे हैं। अब जरा अपने और अपने नए पार्टनर के बारे में सोचो। आपके बच्चे हमेशा आपके साथ हैं। आपने मेरी शादी धूमधाम से की। अब मैं आपकी शादी करा रहा हूं। मेरे जीवन की एक और खूबसूरत शादी। मेरी मां का। मैं आपसे प्यार करता हूं मां!'

कौन हैं सिद्धार्थ चांदेकर
सिद्धार्थ मराठी इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे हैं। महज 19 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने साल 2010 में फिल्म 'ज़ेडा' से मराठी सिनेमा में डेब्यू किया। इससे पहले साल 2007 में सिद्धार्थ हिन्दी फिल्म 'हमने जीना सीख लिया' में भी नजर आए।

सुम्बुल ने भी करवाई थी पिता की शादी
बता दें, सिद्धार्थ चांदेकर से पहले टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल ने भी अपने पिता की दूसरी शादी करवाई थी। सुम्बुल ने अभी तक अपनी मां का चेहरा नहीं दिखाया है।