9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब ‘मसक्कली मसक्कली….’ गाने में दिल्ली के कबूतरों ने दिया धोखा

जब यह गाना शूट किया जाने लगा तो उसी वक्त दिल्ली के कबूतरों ने धोखा दे दिया। जैसे ही शूटिंग के लिए कैमरा सेट किया जाता...

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jan 19, 2018

Masakali Masakali song

Masakali Masakali song

फिल्म 'दिल्ली 6' साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्‍चन और सोनम कपूर के अलावा ऋषि कपूर , ओम पूरी, वहीदा रहमान , दिव्‍या दत्‍ता, तन्‍वी आजमी और गेस्ट अपीयरेंस में अमिताभ बच्‍चन नजर आए थे। इस फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया था। इस फिल्म में ए आर रहमान का गाया गाना ‘मसक्कली मसक्कली…’ काफी पॉपुलर हुआ था। क्या आप जानते हैं इस गाने में फिल्माए गाए कबूतर असम से लाए गए थे? चलिए आज हम बताते हैं आखिर क्या था पूरा मामला।


बॉलिवुड के हर आईकॉनिक गाने के पीछे बहुत सारे लोगो की मेहनत होती है। फिल्मो और उनके गानो की शूटिंग के पीछे कई मजेदार किस्से कहानिया भी होते है। एसा ही एक मजेदार किस्सा है फिल्म दिल्ली 6 के गाने मसक्कली मसक्कली…’ की। दरअसल हुआ यूं था कि पुरानी दिल्ली के जिस हिस्से में फिल्म दिल्ली-6 की ज्यादातर शूटिंग हो रही थी, वहां कबूतरों की संख्या बहुत ज्यादा थी। कबूतरों की तादाद इतनी थी कि कई बार शूटिंग में भी परेशानी होती थी। तब फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने मन बनाया कि क्यों न इन कबूतरों पर एक गाना शूट किया जाए। उन्होंने प्रसून जोशी से एक गाना लिखवाया और ए आर रहमान से कंपोज करा लिया।

इसके बाद जब यह गाना शूट किया जाने लगा तो उसी वक्त दिल्ली के कबूतरों ने धोखा दे दिया। जैसे ही शूटिंग के लिए कैमरा सेट किया जाता सारे कबूतर उड़ जाते थे। इस बात से राकेश मेहरा परेशान हुए। उन्होंने ए आर रहमान को इस परेशानी के बारे में बताया। ए आर रहमान ने राकेश मेहरा को सजेस्ट किया कि वह असम के कबूतरों से यह गाना शूट कर सकते हैं। वहां के कबूतर के साथ ऐसी परेशानी नहीं होगी।

तब असम से 12 कबूतरों को लाया गया और इस बीच फिल्म की शूटिंग भी रोकनी पड़ी थी। आखिर में उन कबूतरों पर ‘मसक्कली मसक्कली’ शूट किया गया था। असम से लाए गए कबूतरों का रोजाना खर्च 13 हजार रुपए तक आता था।