11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवानंद की इस स्टाइल की दीवानी थी लड़कियां, कोर्ट को लगाना पड़ा था बैन

यूं तो देव साहब डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते थे। लेकिन एक और चीज थी, जो उन्हें सुर्खियों में लाई। पता है क्या?

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jan 19, 2018

Dev Anand black coat story

Dev Anand black coat story

अपने दौर में रूमानियत और फैशन आइकन रहे देव आनंद को लेकर यूं तो कई किस्से मशहूर हैं, लेकिन इन सबसे खास उनके काले कोट पहनने से जुड़े किस्से हैं। देव आनंद ने एक दौर में व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट को इतना पॉपुलर कर दिया था कि लोग उन्हें कॉपी करने लगे।

यह भी पढ़ें : कला के लिए न्यूड होने वाली महिला पर बनी मूवी को मिला ए सर्टिफिकेट, जानें क्या है कहानी


देवानंद हिंदी सिनेमा के हैंडसम एक्टर्स में से एक रहे हैं। उनकी फिल्में हों या लुक्स, हर चीज का जलवा था। यूं तो देव साहब डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते थे। लेकिन एक और चीज थी, जो उन्हें सुर्खियों में लाई। पता है क्या? काला कोट।

यह भी पढ़ें : टाइगर जिन्दा है के बाद एक बार फिर जमेगी कैटरीना -सलमान की जोड़ी, इस खास फिल्म में साथ आएंगे नजर

बिल्कुल सही सुना आपने। हम काले कोट की बात ही कर रहे हैं। देव साहब सफेद शर्ट पर जब काला कोट पहनते तो मानो कहर ढाते। यह स्टाइल उन दिनों खूब मशहूर हुआ था। लड़कियां जब उन्हें इस लुक में देखतीं तो दीवाना हो जातीं। देव साहब के लिए वे छत से छलांग लगाने को तैयार हो जातीं। लड़कियां देव साहब को काले लिबास में देख जान जोखिम में डालतीं और अपनी फिक्र न करतीं। यह सब देख कोर्ट को दखल देनी पड़ी।

यह भी पढ़ें : श्रुति गई थी फिल्म की कास्टिंग के लिए, निर्माताओं ने रखी आपस में शेयर करने की शर्त

यह किस्सा उस समय का है, जब उनकी फिल्म ‘काला पानी’ हिट हुई थी। कोर्ट ने इसी दौरान देव साहब के काले कपड़े पहनने पर पाबंदी लगाई थी। चूंकि देव साहब लड़कियों की जिंदगी जानकर जोखिम में नहीं डाल रहे थे। लेकिन इसकी वजह उनके काले कपड़े थे, लिहाजा इस सब को रोकने के लिए कोर्ट ने उनके काले कपड़े पहनने पर रोक लगा दी थी।