20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Border 2’ में वरुण संग दिखेंगी आर्मी फैमिली से आई अभिनेत्री; जानें क्या है नाम?

Border 2 Movie Update: अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' के निर्माता भूषण कुमार ने बताया कि सैनिक परिवार की बेटी (एक्ट्रेस) निभाएंगी वरुण की प्रेमिका का रोल …

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jul 28, 2025

Medha Rana-Varun Dhawan

वरुण धवन के साथ ‘Border 2’ में दिखेंगी रियल आर्मी बैकग्राउंड वाली एक्ट्रेस

Border 2 Latest Update: अभिनेत्री मेधा राणा, जिन्होंने ‘फ्राइडे नाइट प्लान’, ‘इश्क इन द एयर’, ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’ और ‘लंदन फाइल्स’ जैसी वेब सीरीज में शानदार अभिनय किया है, अब फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन की प्रेमिका के रोल में नजर आएंगी।

फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने बताया कि उन्हें ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी जो सेना के इलाके की भाषा, माहौल और जज़्बात को असली तरीके से दिखा सके।

उन्होंने कहा, “मेधा ने जिस तरह से उस क्षेत्र की बोली, बात करने का अंदाज और इमोशंस को निभाया, वो देखकर हम सब हैरान रह गए। हमें पूरा भरोसा है कि वो इस किरदार के लिए बिल्कुल सही हैं। मेधा खुद एक सैन्य परिवार से आती हैं, जिससे उन्हें इस रोल को निभाने में और भी आसानी हुई।”

'बॉर्डर 2' सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि …

प्रोड्यूसर निधि दत्त ने कहा कि 'बॉर्डर 2' सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक भावना है। इसमें गहरा एहसास और अटूट जज्बा है।

मेधा को कास्ट करने के बारे में उन्होंने कहा, ''फिल्म में डायरेक्टर से लेकर सभी कलाकारों का चुनाव इस वजह से किया गया है ताकि एक ऐसी कहानी दिखाई जा सके जो सच्ची और प्रेरणादायक लगे। मेधा राणा और वरुण धवन साथ मिलकर फिल्म में एक नई ताजगी लाएंगे; यह जोड़ी कहानी को खूबसूरत बना देगी।''

फिल्म 'बॉर्डर 2' के निर्देशक अनुराग सिंह हैं और इसका निर्माण गुलशन कुमार और टी-सीरीज के बैनर तले हो रहा है।

फिल्म की रिलीज डेट जानें

'बॉर्डर 2' जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म थी। उसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी गुलजार, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी लीड रोल में थे।

वहीं 'बॉर्डर 2' में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी हैं। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।