29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं फेल के बाद मेधा शंकर इस एक्टर के साथ करेंगी काम, जासूसी- कॉमेडी होगी ये फिल्म

एक्ट्रेस मेधा शंकर अपनी नई फिल्म के लिए तैयार हैं। वह निम्रत कौर के साथ काम करेंगी।

2 min read
Google source verification
Medha Shankar upcoming movie

Medha Shankar upcoming movie

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर जल्द नई फिल्म में नजर आने वाली है। वह निम्रत कौर के साथ काम करेंगी। वहीं फिल्म में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह एक जासूसी कॉमेडी फिल्म है, जिसकी शूटिंग राजस्थान में शुरू हो चुकी है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इसे लक्ष्मण उतेकर और टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी, निमरत और मेधा पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। दर्शकों को इनकी नई जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार है।

मेधा शंकर की नई फिल्म का नाम नहीं हुआ फाइनल

सनी कौशल ने अपनी पिछली फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था। अब वह एक बार फिर रोमांच और कॉमेडी से भरी फिल्म में नजर आने वाले हैं। सनी ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में फिल्म 'सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रेवल्स' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'शिद्दत', 'गुंडे', 'मिली' और 'चोर निकलकर भागा' जैसी कई फिल्में की हैं। अपने 10 साल के सफर में उन्होंने अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाई हैं।

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा समेत इन स्टार्स को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से निकला कनेक्शन

सनी कौशल और निम्रत कौर भी निभाएंगे फिल्म में मुख्य भूमिका

सनी ने कहा कि वह हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। इस फिल्म में उनकी और निमरत कौर,मेधा शंकर की जोड़ी दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा। फिल्म का टॉपिक और लोकेशन दोनों ही दर्शकों के लिए तैयार हैं। अब देखना यह है कि यह जासूसी-कॉमेडी फिल्म दर्शकों को कितना हंसाने और रोमांचित करने में सफल होती है।

Story Loader