scriptMeena Kumari Birthday Special Know About Her Tragic Life And Career | तीन तलाक, शराब और मोहब्बत से कभी उभर नहीं पाई थी Meena Kumari की जिंदगी; आखिरी दिनों में भी नहीं मिला 'सुकून' | Patrika News

तीन तलाक, शराब और मोहब्बत से कभी उभर नहीं पाई थी Meena Kumari की जिंदगी; आखिरी दिनों में भी नहीं मिला 'सुकून'

Published: Aug 01, 2022 04:30:26 pm

Submitted by:

Vandana Saini

इंडस्ट्री की फीमेल ट्रेजिडी क्वीन कहे जाने वाली मीना कुमारी (Meena Kumari) ने पर्दे पर जितने खुशनुमा पलों को दर्शकों के साथ साझा किया, उससे कई ज्यादा वो अपनी असल जिंदगी से थी खफा थीं। मीना कुमारी को अपने जीवन में तीन तलाक, शराब और मोहब्बत में बेवफाई तक झेलनी पड़ी।

तीन तलाक, शराब और मोहब्बत इसने कभी उभर नहीं पाई थी Meena Kumari की जिंदगी
तीन तलाक, शराब और मोहब्बत इसने कभी उभर नहीं पाई थी Meena Kumari की जिंदगी
हिंदी सिनेमा जगत में दो ऐसे कलाकार रहे हैं, जिनके नाम के आगे ट्रेजिडी किंग और क्वीन लगा है। इंडस्ट्रि में ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और ट्रेजिडी क्वीन मीना कुमारी (Meena Kumari), लेकिन दोनों की जिंदगी में जमीन-आसमान का अंतर था। जहां दिलीप कुमार ने एक सुकून भरी जिंदगी जी और सुकून से इस दुनिया को अलविदा कहा। वहीं मीना कुमारी की जिंदगी उनके लिए उनके आखिरी समय तक भोज बन चुकी थी। आज उनका जन्मदिन है और इस खास मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताएंगे। मीना कुमारी के लिए कहा जाता है कि वो जब तक जिंदा रही बस संघर्ष ही करती रहीं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.