'प्लीज मेरी फिल्म का बहिष्कार...', 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर Aamir Khan ने लोगों से की अपील; छलका दर्द
#MrunalThakur has steadily been wowing the audience with her acting chops, one hit movie at a time. As the gorgeous actress celebrates her birthday, we wish her nothing but the best on this special day. ❤️ pic.twitter.com/AvQHDKAaXZ
— Filmfare (@filmfare) August 1, 2022
मृणाल ने मुंबई के किशनचिंद चेल्लाराम कॉलेज से मास मीडिया की पढ़ाई की है। हर नए स्ट्रगलिंग कलाकार की तरह मृणाल का सफर भी आसान नहीं था। अपने एक इंटरव्यू के दौरान मृणाल ने बताया था कि 'शुरुआत में उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जाता था। जब वे न्यू कमर थीं, तो उनके साथ अलग सा बर्ताव किया जाता था, जिसके उनको बेहद बुरा लगता था और वो घर आकर खूब रोया करती थी, लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहे और कहा करते थे कि देखना... आने वाले 10 साल बाद लोग तुम्हें देखकर इंस्पायर होंगे और तुम्हें देखेंगे फिर कहेंगे कि अगर ये कर सकती है तो मैं भी कर सकती हूं'।
To the one who tells stories through her 👀 that strikes our ❤️s
— RSVP (@RSVPMovies) August 1, 2022
Happy Birthday, @mrunal0801 #HappyBirthdayMrunalThakur #MrunalThakur pic.twitter.com/iOdGlceipd
ऐसे अपने माता-पिता की बात सुन मृणाल आगे बढ़ती गईं। मृणाल ठाकुर के लिए जिंदगी में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब साल 2018 में उन्होंने एक इंडो अमेरिकन फिल्म 'लव सोनिया' का ऑफर आया और उन्होंने उस फिल्म को साइन किया। मृणाल ठाकुर के लिए ये मौका इसलिए खास था क्योंकि इंडस्ट्री में उनके करियर की शुरूआत एक इंटरनेशनल लेवल पर हो रही हा। इस फिल्म में मृणाल ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जो अपनी बहन की तलाश में शहर आती है और वैश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दी जाती है। फिल्म में उनके दमदार अभिनय को खूब पसंद किया गया।
Love, War and Everything In Between.
— Mrunal Thakur (@mrunal0801) July 25, 2022
The epic unfolds now!#SitaRamamTrailer (Telugu): https://t.co/RJuqn7yjkd#SitaRamam
इसके बाद साल 2019 में मृणाल ठाकुर को ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'सुपर 30' में काम करने का मौका मिला। इसके बाद मृणाल ठाकुर ने 'बाटला हाउस', 'घोस्ट स्टोरी' 'तूफान' और फिर शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'जर्सी' में काम किया। इन सभी फिल्मों में उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया। वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो, बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद अब मृणाल ठाकुर साउथ सिनेमा में भी छाने को तैयार हैं। वो जल्द वह फिल्म 'सीता रामम' में साउथ एक्टर दलकीर सलमान के साथ नजर आने वाली हैं। बता दें कि ये फिल्म इसी महीने 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।