13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली सैलरी 150 रुपये, बॉलीवुड में भी किया खूब संघर्ष, अब हैं 2500 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक

Rich Bollywood Star: रजनीकांत से लेकर शाहरुख खान तक, बॉलीवुड में बहुत से स्टार्स हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काफी संघर्ष करने के बाद खूब दौलत-शौहरत कमाई। यहां जानिए ऐसे ही एक एक्टर के बारे में जो कभी गलियों में चूडियां बेचता था।

2 min read
Google source verification
Akshay Kumar

अमीर बॉलीवुड स्टार

Rich Bollywood Star: रजनीकांत से लेकर शाहरुख खान तक, बॉलीवुड में बहुत से स्टार्स हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काफी संघर्ष करने के बाद खूब दौलत-शौहरत कमाई। यहां जानिए ऐसे ही एक एक्टर के बारे में जो कभी गलियों में चूडियां बेचता था।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

इस एक्टर ने 14 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। उनकी पहली कमाई 150 रुपये थी। आज वो एक फिल्म करने के करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं। इनकी फिल्में अधिकतर हिट रहती हैं और इनके जरिये ही ये लोगों के पसंदीदा एक्टर बने हैं।

यह भी पढ़ें: सलमान खान नहीं इन्हें अपना भाई मानते हैं संजय दत्त, सोशल मीडिया पर की तारीफ, तस्वीरें वायरल

आज इनके पास खुद का 80 करोड़ रुपये का बंगला है। इनकी कुल संपत्ति लगभग 2500 करोड़ रुपये है। कई लग्जरी कार्स इनके गैराज में खड़ी हैं। ये कोई और नहीं ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) स्टार अक्षय कुमार हैं। इन्होंने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया।

यह भी पढ़ें: रवीना टंडन ने डेब्यू से पहले ठुकरा दी थी 5 फिल्में, इस एक्टर ने दिया ऑफर तो तुरंत कर दी हां


अक्षय कुमार ने बताया कि वो कलकत्ता में एक ट्रैवल एजेंसी के लिए काम करते थे, तब उन्हें पहली सैलरी 150 रुपये मिली थी। इसके बाद वो दिल्ली में ज्वेलरी बेचने लगे, वहां से वो बैंकॉक गए और फिर मुंबई आए।


खिलाड़ी कुमार ने बताया कि उन्होंने जब फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था, तब उनकी जेब में 200 रुपये तक नहीं थे। मगर संघर्ष करने के बाद वो बॉलीवुड के चहेते स्टार बन गए और अरबों की संपत्ति अर्जित कर ली। अक्षय कुमार अब एक मूवी के लिए 60-150 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।