15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रवीना टंडन ने डेब्यू से पहले ठुकरा दी थी 5 फिल्में, इस एक्टर ने दिया ऑफर तो तुरंत कर दी हां

Raveena Tandon: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों अपनी फिल्म 'पटना शुक्ला' के लिए चर्चा में हैं। उन्होंने बताया है कि डेब्यू से पहले उन्हें 5 फिल्में मिली और सब ठुकरा दीं। मगर जब एक बड़े स्टार का ऑफर आया तो हां के अलावा उनके पास कोई जवाब ही न था।

2 min read
Google source verification
Raveena Tandon

रवीना टंडन

Raveena Tandon बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों अपनी फिल्म पटना शुक्ला के लिए चर्चा में हैं। उन्होंने बताया है कि डेब्यू से पहले उन्हें 5 फिल्में मिली और सब ठुकरा दीं। मगर जब एक बड़े स्टार का ऑफर आया तो हां के अलावा उनके पास कोई जवाब ही न था।

किसका ब्रांड बजेगा पर बोलते हुए अभिनेत्री कहा कि उन्होंने पहली फिल्म से पहले पांच फिल्मों को ना बोल दिया था। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने खुलासा किया है कि उन्होंने 1991 में सलमान खान के साथ 'पत्थर के फूल' में पदार्पण करने से पहले पांच फिल्मों का ऑफर ठुकराया था।

यह भी पढ़ें: श्रीदेवी बनाना चाहती थीं ‘दलितों के गायक’ को अपना हीरो, बस ये अड़चन आ गई

उन्होंने कहा, "मैं कॉलेज कैंटीन में थी, और मैंने अंदर आकर कहा, 'अंदाज़ा लगाओ कि मुझे किसके साथ फिल्म का ऑफर मिला है,' और उन्होंने कहा, 'कौन?' और मैंने कहा, 'सलमान खान' (Salman Khan), और मेरे सभी दोस्त बोले, 'याय्य!'

यह भी पढ़ें: तैमूर या अबराम नहीं ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर स्टार किड, छोटी-सी उम्र में अरबों का मालिक

इसके बाद अभिनेत्री ने खुलासा किया कि फिल्म स्वीकार करने से लेकर उस पर काम शुरू करने तक की प्रक्रिया बहुत तेज थी। रवीना ने कहा, "तो मैंने हां कह दी, अगले दिन मैंने सलमान के साथ फोटोशूट किया और तीसरे दिन मैं फिल्म कर रही थी।"

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

अनंत बलानी द्वारा निर्देशित और सलीम खान द्वारा लिखित, 'पत्थर के फूल' (Patthar Ke Phool) एक युवा पुलिस अधिकारी और एक गैंगस्टर की बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है। 'पत्थर के फूल' के बाद रवीना और सलमान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें 'अंदाज अपना-अपना', 'कहीं प्यार ना हो जाए' आदि शामिल हैं।