
मीत ब्रदर्स के पिता का हुआ देंहात
नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपनी सिगिंग के लिए मशहूर मीत ब्रदर्स (Meet Brothers) के पिता का बीते दिन देहांत हो गया है। जानकारी के अनुसार उनके पिता का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। बताया जा रहा है कि मीत ब्रदर्स के पिता एस. गुलजार सिंह चंद्रोके (S. Gulzar Singh Charak ) को कार्डियक अरेस्ट आया जिसके कारण उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल (Kokilaben Hospital) में ले जाया गया। जहां उनकी मृत्यु हो गई।
आज यानी की 6 फरवरी के दिन उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा के शमशानघाट पर किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा को यहीं से शुरू किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक उनके सभी परिवार वाले और रिश्तेदार यहां पहुंच चुके हैं। बता दें कि मीत ब्रदर्स (Meet Brothers) बॉलीवुड के जाने माने सिंगर और कंपोजर है। उन्होंने बॉलीवुड में कई बड़े हिट गाने दिेए है।
बेबी डॉल, पिंक लिप्स (Pink Lips), हैंगओवर (Hangover), पार्टी तो बनती है और चिट्टियां कलाइयां जैसे तमाम ब्लॉकबस्टर हिट गाने दे चुकी है। दोनों की निजी जिंदगी की बात करें तो मनमीत ने साल 2002 में टीवी एक्ट्रेस करिश्मा मोदी से शादी की थी। वहीं हरमीत सिंह शेफाली जरीवाला के साथ फेरे ले चुके हैं। हालांकि साल 2009 में दोनों अलग हो गए थे।
Published on:
06 Feb 2020 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
