28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुल गई भंसाली के इस फ्लॉप हीरो की किस्मत, मिला इस सुपरहिट कॉमेडी फिल्म के सीक्वल में लीड रोल

फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर उन्होंने कहा था कि लीड कपल नया होगा। अब अभिनेता मीजान जाफरी को मूवी में लीड रोल के लिए कास्ट किया गया है।

2 min read
Google source verification
meezaan jaffrey

meezaan jaffrey

बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म जोनर के बेताज बादशाह कहे जाने वाले डायरेक्टर प्रियदर्शन 6 साल बाद वापसी कर रहे हैं। हाल ही खबरें आई थीं कि वे वर्ष 2003 में रिलीज हुई उनकी सुपरहिट कॉमेडी फिल्म का सीक्वल बना रहे हैं। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की पुष्टि की है। फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर उन्होंने कहा था कि लीड कपल नया होगा। अब अभिनेता मीजान जाफरी को मूवी में लीड रोल के लिए कास्ट किया गया है।

अभिनेत्री के नाम का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। 'हंगामा 2' में पुरानी कास्ट से परेश रावल, राजपाल यादव और शक्ति कपूर इसमें नजर आएंगे। फिल्म की कहानी पर प्रियदर्शन ने कहा,'यह एक फ्रेश कहानी होगी। हमने नई कहानी को 'हंगामा 2' टाइटल देने का फैसला किया क्योंकि मस्ती, शरारत और हंगामा का मिजाज कभी बदलता नहीं है। यह एक यंग, जीवंत, मजाकिया और फैमिली ओरिएंटेड प्रोजेक्ट होगा। संक्षेप में कहे तो यह एक टिपिकल प्रियदर्शन कॉमेडी है।'

बता दें कि मीजान जाफरी अभिनेता जावेद जाफरी के बेटे हैं। मीजान ने संजय लीला भंसाल की फिल्म 'मलाल' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इससे पहले वे असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कुछ फिल्मों में काम कर चुके थे। उनके साथ इस फिल्म में भंसाली की भतीजी शर्मिन सहगल भी मुख्य भूमिका में थीं। उनकी भी डेब्यू फिल्म थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर फ्लॉप रही।