
alia bhatt
फिल्म निर्माता मेघना गुलजार का कहना है कि अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म 'राजी' में भारतीय जासूस सहमत खान के अपने किरदार से सिनेमा में अपने लिए नई लकीर खींच दी है। मेघना ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, 'आलिया ने फिल्म में कई चुनौतीपूर्ण दृश्य दिए। आपके एक्शन कहने से पहले वह कांपेगी लेकिन जैसे ही कैमरा चालू होगा तो आप उनमें से एक कलाकार को हर चीज पर काबू करते हुए देखेंगे। उन्होंने खुद के लिए अभिनय में नई लकीर खींच दी है।'
मेघना ने स्वीकार किया कि सहमत के लिए आलिया ही उनकी पहली पसंद थी और वह किसी और को यह किरदार निभाते हुए नहीं देखना चाहती थीं।
उन्होंने कहा, 'मैं किसी और को उनका किरदार निभाते हुए नहीं देख सकती। अगर वह फिल्म नहीं करती तो मुझे नहीं लगता कि यह बन पाती। अलिया की अतिसंवेदनशीलता, नाजुकपन किरदार के लिए बिल्कुल फिट था, जैसा कि मैंने सोचा था। मुझे खुशी है कि उन्होंने उस विश्वास को किरदार में उतारा और जिंदगी में लेकर आईं।' 'राजी' का हाल ही में जी सिनेमा पर प्रीमियर हुआ है।
Published on:
24 Nov 2018 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
