28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति नहीं चाहता था पता चले शादी की बात, 2 साल तक खामोश रही यह अभिनेत्री

कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी शादी की बात छिपाकर रखी।

2 min read
Google source verification
Meghna naidu

Meghna naidu

बॉलीवुड में जब कोई कपल शादी करता है तो सबको पहले ही खबर हो जाती है। कपल भी धूमधाम से शादी रचाता है। लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी शादी की बात छिपाकर रखी। इस लिस्ट में अभिनेत्री मेघना नायडू का नाम भी शामिल हो गया है। 'कलियों का चमन' से फेमस हु।ई मेघना नायडू पुर्तगाली टेनिस खिलाड़ी Luis Miguel Reis से शादी की है। उन्होंने दो साल तक अपनी शादी की बात छिपाकर रखी।

मेघना की शादी में करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों ही मौजूद रहे थे। अब अभिनेत्री ने खुद इंस्टाग्राम पर इस खबर की पुष्टि की है कि उन्होंने 2 साल पहले शादी कर ली है। मेघना ने शादी की खबर पर मुहर लगाते एक पेपर कटिंग शेयर की और कहा,' और यहां ये बड़ी खबर। जिन लोगों को हमारी शादी के बारे में खबर थी उन्हें शुक्रिया करना चाहूंगी कि हमारी प्राइवेसी को बरकरार रखा। जिन्हें शादी के बारे में खबर नहीं थी और केवल शक था..आपके लिए ये बड़ी खबर है। मैंने कोई बेस्ट लाइफ पार्टनर नहीं मांगा था। फिर भी मुझे एक दोस्त मिला, सोलमेट मिला, लुईस मैंने आपको पाया मैं बहुत खुशनसीब हूं। 8 साल के हमारे इस शानदार सफर के लिए शुक्रिया।'

साथ ही अभिनेत्री ने लिखा, 'हमारी शानदार फैमिली को बहुत प्यार और धन्यवाद। हम पर और हमारे प्यार पर भरोसा रखने के लिए शुक्रिया। बताया जा रहा है कि मेघना और लुईस ने करीब 6 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2016 में शादी की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार मेघना को अपनी शादी की बात इसलिए छिपानी पड़ी क्योंकी उनके पति लुईस नहीं चाहते थे। लुईस शादी के बाद नो अटेंशन पीरियड एंजॉय करना चाहते थे। इसलिए शादी की खबर छिपाई गई।