
Mimi First Look
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ( kriti sanon ) अब जल्द ही सेरोगेसी पर आधारित फिल्म 'मिमी' ( mimi ) में नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म का पहला लुक जारी हुआ है। दिनेश विजान की इस फिल्म के फर्स्ट लुक में दो हाथ और बच्चा नजर आ रहा है। इसकी कहानी मराठी फिल्म 'माला आई वच्छे' (मैं मां बनना चाहती हूं) पर आधारित है। यह एक विदेशी महिला और गरीब महिला के बीच की कहानी है, जो एक बच्चे से जुड़ी है। खास बात यह है कि मूवी में पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में हैं। हालांकि, अब तक फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी सामने नहीं आई है।
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ( taran adarsh ) ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। कृति सेनन ने भी इंस्टाग्राम पर इस पोस्टर को शेयर किया है। कृति ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'जिंदगी अप्रत्याशित चमत्कारों से भरा सफर है, उस यात्रा के लिए तैयार हो जाइए, जो पहले कभी नहीं किया, अब कुछ खास होने जा रहा है।' गौरतलब है कि मिमी को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है, वहीं मड्डोक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है।
Published on:
30 Aug 2019 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
