4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मेरी मां का उड़ाया मजाक…’ मिमोह चक्रवर्ती ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, पिता मिथुन चक्रवर्ती के लिए कही ये बात

Mimoh Chakraborty Reaction Insult Parents: एक्टर मिमोह चक्रवर्ती ने अपनी कठोर आलोचना और व्यक्तिगत हमलों का सामना करने के बारे में खुलकर बात की। विशेष रूप से तब दुखी हुए जब ये हमले उनकी मां योगिता बाली पर किए गए।

3 min read
Google source verification
Mimoh Chakraborty emotional

मिमोह चक्रवर्ती ने की निजी जिंदगी पर बात

Mimoh Chakraborty Reaction Insult Parents: अपने काम को लेकर तो कभी निजी जिंदगी को लेकर दिग्गज अभिनेता मिथुन हमेशा सुर्खियों में रहे हैं, खासकर गपशप कॉलम में। एक बार जब वे किसी चर्चा का कारण नहीं बने तो तो उनके बच्चे, खासकर उनके बेटे और अभिनेता मिमोह चक्रवर्ती को आलोचकों के कटघरे में लाकर लोगों ने खड़ा कर दिया। हालांकि, मिमोह ने खुद बताया कि मैं जानता हूं कि एक सेलिब्रिटी होने की कीमत चुकानी पड़ती है, मिमोह ने हाल ही में अपने विचार साझा किए। मिमोह ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा दुख तब हुआ जब लोगों ने उनकी माँ योगिता बाली को उनकी आलोचना में घसीटना शुरू कर दिया।

मिमोह चक्रवर्ती ने बताया क्यों आया था गुस्सा (Mimoh Chakraborty Reaction Insult Parents)

मिमोह चक्रवर्ती ने बॉलीवुड बबल से बातचीत की। मिमोह ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर करियर को लेकर कहा, “मेरी फिल्में जब नहीं चली तो इंडस्ट्री के लोगों ने ही मेरे जरिए मेरे पैरेंट्स का मजाक बनाया। मेरे डैड (मिथुन चक्रवर्ती) के काम का मजाक कोई नहीं उड़ा सकता है। ऐसे में इंडस्ट्री के ही कुछ लोगों ने मेरे जरिए उनका भला बुरा कहा। क्योंकि कोई भी यह नहीं कह सकता कि 'इस (फिल्म) में मिथुन चक्रवर्ती ने बुरा काम किया। क्योंकि वह एक सुपरहिट हीरों रहे। तो हर किसी को लगा चलो मिमोह के जरिए हमलोग मिथुन चक्रवर्ती को भी गाली दे देंगे।

यह भी पढ़ें: मोनालिसा हीरोइन बनने पहुंची मुंबई, एक्टिंग और बॉलीवुड को लेकर की बात, बोलीं- मैंने कभी…

मिमोह ने कहा मेरे जरिए पिता मिथुन चक्रवर्ती को मिली गालियां

मिमोह ने आगे कहा, "अक्सर हर कोई मेरा नाम डायरेक्ट नहीं लिखता था हर कोई यही कहता था 'मिथुन चक्रवर्ती का बेटा', 'मिथुन दा का बेटा'। लेकिन एक दिन मुझे लगा कि अब ज्यादा हो गया है जब उन्होंने मेरी मां योगिता बाली का मजाक उड़ाया। मेरी मां पर चुटकी लेने वालों में अभिनेताओं सहित उद्योग के अंदरूनी लोग भी शामिल थे। आम लोगों, दर्शकों को भूल जाइए। इंडस्ट्री में कई ऐसे अभिनेता थे जो खुलेआम मेरी मां को गलत बोल रहे थे। यह मेरे लिए काफी ज्यादा था। ठीक है, मुझे और पिताजी पर निशाना साधो लेकिन मेरी मां को इसमें मत घसीटो। लेकिन फिर मुझे समझ आया कि हम सभी इससे गुज़रते हैं।"

मिमोह बनाना चाहते हैं अपनी पहचान (Mimoh Chakraborty Mother Yogita bali)

मिमोह ने आगे पिता मिथुन चक्रवर्ती से तुलना करने पर कहा, "पहले मैं भी काफी उदास महसूस करता था, लेकिन अब नहीं। अब मैं सिर्फ़ किरदार निभा रहा हूं, जिस पर मुझे यकीन है। अगर मैं सेट पर यह सोचकर जाऊं कि हर शॉट मेरे पिता से बेहतर होना चाहिए, तो ऐसा कभी नहीं होगा। क्योंकि मिथुन चक्रवर्ती एक ही हैं। मैं उनकी नकल नहीं कर सकता। अगर मैं करता भी हूं, तो मैं उनके कद तक नहीं पहुंच पाऊंगा, और मैं सिर्फ मिमोह बनना चाहता हूं। मैं याद किया जाना चाहता हूं, जैसा कि आपने कहा, हॉन्टेड का हीरो, तो यह मेरी विरासत है। अब जब आप खाकी: द बंगाल चैप्टर देखेंगे, तो मैं उसमें था। मैं अपने पिता से कॉम्पिटिशन नहीं कर सकता और मैं ना ही मैं उनसे कॉम्पिटिशन करना चाहता हूं। मैं सिर्फ़ मिमोह बनना चाहता हूं।"