
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोमवार को अपनी दोस्त के साथ कॉफी पीने कैफे पहुंचीं। इसी दौरान उन्हें स्पॉट किया गयां

डेनिम वन पीस में मीरा का क्यूट बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। इसा ड्रेस में मीरा कॉपी स्टनिंग नजर आ रही थीं।

बता दें कि अप्रेल के महीने में शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए मीरा की प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था।

ये मीरा और शाहिद का दूसरा बेबी होगा। मीरा ने पहली बेटी को अगस्त 2016 में जन्म दिया था।

शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी की थी।