12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीरा राजपूत का खुलासा, बेस्ट फ्रेंड का शाहिद कपूर पर था क्रश, बोलीं- जब मैंने उसे बताया…

हाल ही में मीरा ने अपनी शादी से जुड़े किस्से शेयर किए। उन्होंने बताया कि उनकी दोस्त को शाहिद कपूर पर क्रश था। साथ ही, उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपनी दोस्त को बताया कि वह शाहिद से शादी कर रही हैं तो उनका कैसा रिएक्शन था।  

2 min read
Google source verification
mira_rajput_.jpg

Mira Rajput

नई दिल्ली। नई दिल्ली। बॉलीवुड के कबीर सिंह यानि शाहिद कपूर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी एक्टिंग के कारण तो लोग उनके दीवाने हैं ही। साथ ही, उनके लुक्स पर लाखों लड़कियां फिदा हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई हसिनाओं को डेट किया है। जिसमें करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक का नाम शामिल है। हालांकि, शाहिद ने एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड लड़की से अरेंज मैरिज की। उन्होंने दिल्ली की मीरा राजपूत को अपना हमसफर बनाया। दोनों ने साल 2015 में शादी की। शाहिद से शादी करने के बाद मीरा राजपूत की पॉपुलैरिटी भी किसी स्टार से कम नहीं है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

लेकिन हाल ही में मीरा ने अपनी शादी से जुड़े किस्से शेयर किए। उन्होंने बताया कि उनकी दोस्त को शाहिद कपूर पर क्रश था। साथ ही, उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपनी दोस्त को बताया कि वह शाहिद से शादी कर रही हैं तो उनका कैसा रिएक्शन था।

यह भी पढ़ें: संजीव कुमार को औरतों पर होता था इस बात का शक, पूरी जिंदगी बिताई अकेले

दरअसल, हाल ही में Curly Tails के साथ एक इंटरव्यू में मीरा राजपूत से पूछा गया कि क्या कभी शाहिद को स्क्रीन पर देखने के बाद उन्हें क्रश हुआ? इस पर मीरा ने बताया, ‘मेरी बेस्ट फ्रेंड का क्रश शाहिद पर था। तो जब मैंने उसे बताया कि मैं शाहिद से शादी करने जा रही हूं तो उसका रिएक्शन था “ओह माई गॉड” क्योंकि वह पहले भी अक्सर मुझसे कहती थी कि शाहिद पर उसका क्रश है।‘

यह भी पढ़ें: मीरा राजपूत का खुलासा, इस कारण टूट सकती है शाहिद कपूर के साथ उनकी शादी

इसके बाद मीरा ने बताया, ‘जाहिर है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता था क्योंकि उस वक्त तक वह मेरी जिंदगी में नहीं था। लेकिन वह ऐसी थी कि “क्या तुम्हें पता है स्कूल के दिनों से वह मेरा क्रश था।“ हम कॉलेज फ्रेंड्स हैं और यह मजेदार था। हम अभी भी इस बारे में बात करके हंसते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही मैं और शाहिद उससे और उसके हसबैंड से मिलकर आए हैं।‘

इसके अलावा मीरा ने बताया कि वह शाहिद की पुरानी फिल्मों को देखती हैं और उन्हें एंजॉय करती हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें शाहिद की “चुप चुपके” फिल्म काफी पसंद है। बता दें कि शाहिद और मीरा के दो बच्चे हैं। उनकी एक बेटी और एक बेटा है। हाल ही में शाहिद और उनका पूरा परिवार मालदीव वेकेशन मनाने के लिए गया था। यहां से मीरा ने अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।