scriptMission Impossible 7 rocked box office Satya Prem Ki Katha turned up | Mi7 Vs Satya Prem ki Katha: बॉक्स ऑफिस पर ‘मिशन इम्पॉसिबल 7 ने मचाया धमाल, औंधे मुंह गिरी ‘सत्यप्रेम की कथा’ | Patrika News

Mi7 Vs Satya Prem ki Katha: बॉक्स ऑफिस पर ‘मिशन इम्पॉसिबल 7 ने मचाया धमाल, औंधे मुंह गिरी ‘सत्यप्रेम की कथा’

locationमुंबईPublished: Jul 21, 2023 08:09:55 am

Submitted by:

Priyanka Dagar

Mi7 Vs Satya Prem ki Katha: टॉम क्रूज फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' सौ करोड़ के करीब पहुंच गई है। वहीं, कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के कलेक्शन में भारी गिरावट आ रही है। आईये जानते हैं दोनों फिल्मों का कलेक्शन इन दिनों क्या रहा…

mi7_vs_satya_prem_ki_katha.jpg
मिशन इम्पॉसिबल 7 और सत्यप्रेम की कथा के कलेक्शन के आकंडे
Mi7 Vs Satya Prem ki Katha: टॉम क्रूज की फेमस हॉलीवुड एक्शन स्पाई फ्रेंचाइजी फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन' पिछले दिनों 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हॉलीवुड की ये हिट सीरीज दुनिया भर में शानदार कमाई कर रही है और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाल दिखा रही है। बीते बुधवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने अगले गुरुवार तक यानी कुल 8 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़कर कमाई कर डाली है।

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देने वाली वेबसाइट sacnilk ने टॉम क्रूज की इस फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की कमाई के आंकड़े शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म 8 दिनों में करीब 80 करोड़ रुपए के पास पहुंच गई है। अपने दूसरे गुरुवार को फिल्म ने 4 करोड़ की कमाई की है। कुल मिलाकर फिल्म ने 9 दिनों में 80.60 करोड़ रुपए की कमाई की है। सबसे ज्यादा रात के शोज़ में दर्शकों की भीड़ नजर आई और ये ऑक्यूपेंसी 16.83% रही। जबकि मॉर्निंग शोज़ में 8.74%, दोपहर के शोज़ में 8.87% और ईवनिंग शोज़ में 12.55% की भीड़ रही।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.