
mithun
बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। उनको लेकर खबरें आ रही हैं कि उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है। मिथुन पिछले एक साल से हाइबरनेशन की समस्या से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें लंबे समय से पीठ दर्द की समस्या से भी परेशान हैं। फिलहाल उनका इलाज अभी दिल्ली में चल रहा है।
तीन बार जीत चुके नेशनल अवॉर्ड:
मिथुन को बॉलीवुड दादा के नाम से भी जाना जाता है। वह अपने दमदार एक्टिंग के चलते तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। फिल्मों के अलावा वह छोटो पर्दे पर भी खूब सक्रिय रहे। रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन की तबियत लंबे समय से बिगड़ी हुई है। वह हाइबरनेशन की प्रॉबलम के साथ पीठ दर्द से भी जूझ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तों वह कुछ समय के लिए अपने ऊटी स्थित घर में चले गए थे, लेकिन फिर उन्होंने एक छोटे से अंतराल के लिए टीवी पर वापसी की थी।
अपने जमाने के थे सुपरस्टार:
मिथुन की फैंन फॉलोइंग की बात करें तो अपने दौर में मिथुन की बड़ी फैन फॉलोइंग थी। यही नहीं छोटे शहरों में उनकी फिल्में देखने का क्रेज सबसे ज्यादा हुआ करता था। छोटे शहरों के सिनेमाघरों में उनकी फिल्में लगते देरी नहीं होती थी कि उनकी फिल्मों कई दिनों का हाउसफुल का बोर्ड। उनकी बीमारी की खबर बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ ही उनके फैंस चिंता के लिए बेहद ही दुख भरी है। मिथुन को आखिरी बार फिल्म 'हवाईजादा' में देखा गया था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना उनके को-एक्टर थे।
शूटिंग के दौरान लगी चोट:
आपको बता दें कि इमरान खान और संजय दत्त स्टाटर फिल्म 'लकी' शूटिंग के दौरान मिथुन घायल हो गए थे। इस फिल्म के एक सीन के लिए वह स्टंट कर रहे थे उसी दौरान उन्हें चोट लग गई थी। उन्हें चॉपर से कूदना था, लेकिन गलत टाइमिंग की वजह से वह निचे गिर गए थे। बताया जा रहा है कि तभी से उनकी पीठ दर्द की समस्या बनी हुई है। हालांकि, यह भी खबर आ रही है कि मिथुन तेजी से रिकवरी कर रहे हैं।
Published on:
15 May 2018 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
