scriptmithun once used to do personal work for salman khan's mother helen | कभी सलमान खान की मां के लिए निजी काम करते थे मिथुन चक्रवर्ती, आज हैं अरबों के मालिक, इतनी है दौलत | Patrika News

कभी सलमान खान की मां के लिए निजी काम करते थे मिथुन चक्रवर्ती, आज हैं अरबों के मालिक, इतनी है दौलत

locationनई दिल्लीPublished: Mar 13, 2022 01:22:45 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

क्या आप जानते हैं मिथुन दा ने किसी बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नहीं बल्कि असिस्टेंट के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। मिथुन दा अपने दौर की जबरदस्त एक्ट्रेस और सलमान की सौतेली मां हेलन(Helen) के असिस्टेंट हुआ करते थे। मिथुन को सब राना रेज के नाम से जानते थे। मिथुन ने हेलन के असिस्टेंट के तौर पर कई सालों तक काम किया।

mithun.jpg
अपने अभिनय और अपने डांस मूव्स से सिनेमा जगत में अपनी एक खास पहचान बनाने वाले मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) 80 और 90 के दशक के सुपरस्टार माने जाते हैं। हैदराबाद में जन्मे मिथुन चक्रवर्ती ने कलकत्ता के प्रसिद्ध स्कॉटिश चर्च कॉलेज से पढ़ाई की जहां से उन्होंने केमेस्ट्री की डिग्री प्राप्त की। बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस अभिनेता ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए खूब संघर्ष किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.