कभी सलमान खान की मां के लिए निजी काम करते थे मिथुन चक्रवर्ती, आज हैं अरबों के मालिक, इतनी है दौलत
नई दिल्लीPublished: Mar 13, 2022 01:22:45 pm
क्या आप जानते हैं मिथुन दा ने किसी बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नहीं बल्कि असिस्टेंट के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। मिथुन दा अपने दौर की जबरदस्त एक्ट्रेस और सलमान की सौतेली मां हेलन(Helen) के असिस्टेंट हुआ करते थे। मिथुन को सब राना रेज के नाम से जानते थे। मिथुन ने हेलन के असिस्टेंट के तौर पर कई सालों तक काम किया।
अपने अभिनय और अपने डांस मूव्स से सिनेमा जगत में अपनी एक खास पहचान बनाने वाले मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) 80 और 90 के दशक के सुपरस्टार माने जाते हैं। हैदराबाद में जन्मे मिथुन चक्रवर्ती ने कलकत्ता के प्रसिद्ध स्कॉटिश चर्च कॉलेज से पढ़ाई की जहां से उन्होंने केमेस्ट्री की डिग्री प्राप्त की। बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस अभिनेता ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए खूब संघर्ष किया।